राखी पर सिद्धू मूसेवाला को याद कर नम हुईं मुंहबोली बहन अफसाना की आंखें, बोलीं-'रब्बा किसे वी भैण तों उसदा वीर ना खोईं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Aug, 2022 02:47 PM

afsana khan miss her late brother sidhu moose wala on raksha bandhan

वीरवार(11 अगस्त) को पूरे देश में राखी की धूम देखने को मिली। बाॅलीवुड स्टार्स ने भी धूमधाम भाई बहन के प्यार को दर्शाने वाले इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। किसी ने अपने सिबलिंग्स के साथ राखी का खूबसूरत त्योहार मनाया तो कोई अपने राखी ब्रदर या सिस्टर के...

मुंबई: वीरवार(11 अगस्त) को पूरे देश में राखी की धूम देखने को मिली। बाॅलीवुड स्टार्स ने भी धूमधाम भाई बहन के प्यार को दर्शाने वाले इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। किसी ने अपने सिबलिंग्स के साथ राखी का खूबसूरत त्योहार मनाया तो कोई अपने राखी ब्रदर या सिस्टर के साथ खुशियां मनाते दिखा हालांकि सिंगर अफसाना खान के लिए ये त्योहार खुशियां नहीं बल्कि आंखों में आसूं लेकर आया।

PunjabKesari

दरअसल, अफसाना खान के मुंहबोले भाई यानि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई। ऐसे में राखी के मौके पर अफसाना एक बार फिर अपने भाई को याद कर इमोशनल हो गईं। अफसाना ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की।

 

PunjabKesari

इस तस्वीर में वह सिद्धू मूसेवाला को राखी बांधते दिख रही हैं। इस तस्वीर पर लिखा है-'रब्बा किसे वी भैण तो  उसदा भरा ना खोईं..की होइया भरा जे तूं साढे विच्च नहीं..मैं तैनूं आपणा प्यार भेज रही हां (भगवान किसी से भी उसका भाई मत खोना..क्या हुआ भाई अगर तू हमारे बीच नहीं है..मैं तुझे अपना प्यार भेज रही) हूं।' 

इस पोस्ट के अलावा अफसाना ने कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों में वह सिद्धू मूसेवाला की फोटो के आगे खड़ी दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा-'अस्सी  इस रखड़ी बंधन ते इकट्ठे नहीं हां, पर तुहाढे लई मेरा प्यार नहीं बदलदा...मैं हमेशा तुहाडी देखभाल करन ते तुहाडी रखिया करन दा वादा कर रही हां। रखड़ी बंधन  मुबारक( हम इस रक्षा बंधन पर साथ नहीं हैं पर आपके लिए मेरा प्यार नहीं बदला..मैं हमेशा अपकी देखभाल और रक्षा करने का वादा कर रही हूं। रक्षा बंधन मुबारक।) हमेशा मेरे दिल में ❤️ वड्डा बाई @sidhu_moosewala तुम्हारी बहुत याद आती है।'

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!