Edited By suman prajapati, Updated: 12 Mar, 2025 04:59 PM

एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के साथ आ रहे कुछ चुनौतीपूर्ण मोमेंट्स का सामना करते हैं। अपनी इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा सक्सेसफुल बनाने...
मुंबई. एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के साथ आ रहे कुछ चुनौतीपूर्ण मोमेंट्स का सामना करते हैं। अपनी इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा सक्सेसफुल बनाने के लिए अभिषेक इसके जोरों-शोरों से प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस फिल्म के बारे और अपनी फैमिली को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया।
'बी हैप्पी' में अपने रोल के बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनका किरदार एक ऐसे पिता का है, जिसे अपनी बेटी के लिए अपने आरामदायक जोन से बाहर आकर कुछ बड़े फैसले लेने पड़ते हैं। हालांकि, अभिषेक का मानना है कि असल जिंदगी में उनकी बेटी आराध्या ने कभी उन्हें ऐसी किसी परिस्थिति में नहीं डाला, जिससे वह असहज महसूस करते।

अभिषेक बच्चन ने इस दौरान अपनी बेटी के साथ अपने रिश्ते के बारे में कहा कि घर पर वह एक सेलिब्रिटी नहीं बल्कि सिर्फ एक पिता हैं। उनका मानना है कि घर में उनके और आराध्या के बीच का रिश्ता पूरी तरह से व्यक्तिगत है और इसमें किसी भी प्रकार का ग्लैमर या फिल्मी पहचान नहीं होती। वह बताते हैं, "घर में जब आप जाते हैं, तो आप बस एक माता-पिता होते हैं, न कि कोई प्रोफेशनल या सेलिब्रिटी। यह एक बहुत अच्छा रियालिटी चेक होता है क्योंकि यह प्यार सच्ची जगह से आता है, न कि आपकी पेशेवर पहचान से।"
बच्चन परिवार की परंपरा के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि यह परंपरा परिवार में शुरुआत से चली आ रही है। उन्होंने कहा, "मैंने यह अपने पिताजी से सीखा है। वह भी घर पर सिर्फ पापा होते थे। बाहर वह अमिताभ बच्चन थे, लेकिन घर में वह हमारे लिए केवल पापा होते हैं।"