Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Dec, 2024 11:09 AM
रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला टीवी के फेमस कपल हैं। जो कपल कभी अपनी शादी को तोड़ने वाला था वो अब दो प्यारी सी बेटियों का पेरेंट्स है। कपल ने अपनी लाडलियों का नाम जीवा और एधा रखा है। हाल ही में जीवा और एधा 1 साल की हुईं हैं। इस खास दिन को रुबीना और...
मुंबई: रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला टीवी के फेमस कपल हैं। जो कपल कभी अपनी शादी को तोड़ने वाला था वो अब दो प्यारी सी बेटियों का पेरेंट्स है।
कपल ने अपनी लाडलियों का नाम जीवा और एधा रखा है। हाल ही में जीवा और एधा 1 साल की हुईं हैं।
इस खास दिन को रुबीना और अभिनव ने एक्ट्रेस के होम टाउन हिमाचल में मनाया। कपल ने अपने पहाड़ों वालों घर में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा। देखें तस्वीरें...
रुबीना इन तस्वीरों में अपनी पूरी फैमिली के साथ बेटियों का बर्थडे धूमधाम से मनाती हुई दिखाई दी।
बेटियों एधा और जीवा के पहले बर्थडे की पार्टी में ना सिर्फ केक काटा बल्कि जमकर डांस भी किया।
बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में रुबीना विंटर लुक में दिखी। उन्होंने ब्राउन पेंट के साथ व्हाइट स्वेटर और व्हाइट जैकेट कैरी की है।
अभिनव भी अपनी बेटियों के बर्थडे पर डेशिंग लुक में दिखे. उन्होंने ब्लू जींस के साथ ब्राउन जैकेट पहनी हुई है जो अपनी वाइफ को बाहों में भरकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
कपल अपनी नन्ही परियों को गोद में लेकर फैमिली पोज देता हुआ नजर आया। तस्वीर पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।
नन्ही राजकुमारियों अपने बर्थडे के दिन पिंक ड्रेस पहने हुए नजर आई जिसमें दोनों बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही हैं। इस तस्वीर में जीवा और एधा रुबीना की दादी के साथ नजर आ रही हैं।