Edited By Updated: 29 Nov, 2016 02:06 PM

अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म पीके से खूब सुर्खियां बटोरी थी
मुंबई- अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म पीके से खूब सुर्खियां बटोरी थी। पीके के बाद आमिर की आने वाली फिल्म का नाम ‘दंगल’ है, जो 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आमिर खान के दो लुक देखने को मिलेगें। एक में वह बहुत ही मोटे दिखेंगे तो वहीं दूसरे लुक में बिल्कुल फिट दिखेंगे।
सोशल साइट पर आमिर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जिम में मेहनत करते दिख रहे हैं। बता दें आमिर ने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है।
वायरल वीडियो में आमिर खान के मोटे से पतले होने तक का पूरा ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान को अपना पूरा लुक बदलने में पांच महीने का समय लगा जिसमें उन्होंने खूब कसरत की और साथ में डाइटिंग भी की। कई बार तो आमिर को ऐसा लगा कि वो इसे नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्होेंने हौंसला नहीं छोड़ा और अपने आपको दोबारा फिट करके साबित कर दिखाया कि मेहनत करके अपने लक्ष्य पर जीत हासिंल की जा सकती है।