'भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई.. गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहते हैं आमिर,60 की उम्र में छह साल के बेटे की मां दे बैठे दिल

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2025 11:21 PM

aamir khan introduces his gf gauri spratt on his 60th birthday

आमिर खान 14 मार्च यानि कल अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। जन्मदिन से ठीक पहले आज गुरुवार की शाम एक को बताया कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है। मजेदार ये है कि ये लड़की वो नहीं जिनके बारे में पहले चर्चा उड़ी थी बल्कि वो है जिनके बारे में अभी तक...

 

मुंबई: आमिर खान 14 मार्च यानि कल अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। जन्मदिन से ठीक पहले आज गुरुवार की शाम एक को बताया कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है। मजेदार ये है कि ये लड़की वो नहीं जिनके बारे में पहले चर्चा उड़ी थी बल्कि वो है जिनके बारे में अभी तक किसी को भनक भी नहीं थी।

वो लड़की हैं गौरी स्प्रैट, जिन्हें वो करीब 25 साल से जानते हैं। जी हां, आमिर खान ने लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए इस बात को दुनिया के सामने स्वीकार लिया है कि वो गौरी के साथ रिश्ते में हैं।  मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवाकर सबको हैरान कर दिया। आमिर और गौरी ने साथ बैठकर मीडिया से बातचीत की और अपने साथ बिताए अपने सफर के बारे में बातें की।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाक़ात 25 साल पहले हुई थी और फिर दोनों के बीच संपर्क टूट गया था। लेकिन कुछ समय पहले वे फिर से जुड़े। आमिर ने कहा कि वे पिछले 18 महीनों से वे साथ हैं और उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा- देखो, तुम लोगों को पता नहीं लगने दिया न मैंने। मैं और गौरी 25 साल पहले मिले थे और अब हम साथ हैं। हम एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं और कमिटेड भी हैंहम डेढ़ साल से साथ हैं।'


रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी बेंगलुरु से हैं। आमिर खान ने कहा कि उन्होंने गौरी को शोबिज की 'पागल दुनिया' के लिए तैयार करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह स्प्रैट के साथ रह रहे हैं जो छह साल के बेटे की मां हैं वह उनके परिवार के सदस्यों से भी मिल चुके हैं और वे उनके रिश्ते से खुश हैं। उन्होंने साल 2001 की अपनी हिट लगान का जिक्र करते हुए कहा, 'भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!