Edited By Shivani Soni, Updated: 17 Jul, 2024 05:42 PM
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जुनैद खान अपनी स्ट्रीमिंग फिल्म 'महाराज' से प्रभावशाली शुरुआत की हैं । जुनैद के पास परिवार द्वारा उनकी पहली फिल्म की सफलता के लिए आयोजित किए जा रहे जश्न के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसे में पिता आमिर खान चाहते...
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जुनैद खान अपनी स्ट्रीमिंग फिल्म 'महाराज' से प्रभावशाली शुरुआत की हैं । जुनैद के पास परिवार द्वारा उनकी पहली फिल्म की सफलता के लिए आयोजित किए जा रहे जश्न के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसे में पिता आमिर खान चाहते है की बेटे जुनैद के लिए पार्टी रखी जाए मगर फिल्म प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के कारण वह समय नहीं दे पा रहे है।
बता दें ,अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने कहा: "जुनैद अपने समर्पण और विनम्रता के लिए जाने जाते हैं, जो उनके काम के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है। वह लगातार शूटिंग में इतने व्यस्त हैं कि वह 'महाराज' की सफलता का आनंद नहीं ले पाए हैं। परिवार उनके लिए पार्टी देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन शूटिंग के कारण उनका समय मेल नहीं खा रहा है।"
काम की बात करे तो जुनैद के पास खुशी कपूर के साथ एक फिल्म और साई पल्लवी के साथ एक और फिल्म पाइपलाइन में है।