आमिर खान ने अपने इस साल के IFFM का हिस्सा बनने को लेकर जताया उत्साह

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 14 Aug, 2025 12:26 PM

aamir khan expresses his excitement about being a part of this year s iffm

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 की शुरुआत भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुई..

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 की शुरुआत भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुई, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने अपने इस साल के IFFM का हिस्सा बनने को लेकर उत्साह जताया

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से हुआ। आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों और विक्टोरियन सरकार के सम्मानित प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

इस मौके पर बॉलीवुड स्टार आमिर खान, मशहूर कॉमेडियन और एक्टर वीर दास, बेहतरीन अदाकार तिलोत्तमा शोम, जिम सर्भ, अदिति राव हैदरी, जयदीप अहलावत, जाने-माने फिल्ममेकर शूजीत सरकार, अश्विनी अय्यर तिवारी, आर.एस. प्रसन्ना (निर्देशक सितारे ज़मीन पर), गायिका और अभिनेत्री लिसा मिश्रा और मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा मौजूद थे।

इसके अलावा बख्शो बॉन्डी फिल्म की टैलेंटेड डायरेक्टर तनुश्री दास और उनकी टीम के कलाकार भी मौजूद रहे, क्योंकि यह फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट फिल्म के तौर पर पेश की जा रही है।

आमिर खान ने कहा, "मेलबर्न आकर बहुत अच्छा लग रहा है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। यह सिनेमा का एक बेहतरीन मंच है जो लोगों और संस्कृतियों को जोड़ता है। मुझे यकीन है कि इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले सभी फिल्में और फिल्मकार एक शानदार अनुभव लेकर जाएंगे।"

फेस्टिवल डायरेक्टर मीतू भोमिक लांगे ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, "हर साल IFFM अद्भुत कहानियों, बेहतरीन प्रतिभाओं और सिनेमा के उस जुनून को एक मंच पर लाता है जो सीमाओं से परे है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने इस फेस्टिवल की आत्मा को बखूबी पेश किया — भारतीय सिनेमा की प्रेरणादायक आवाज़ों का मेलबर्न में शानदार मिलन। हमें गर्व है कि हम आमिर खान जैसे दिग्गज, शूजीत सरकार और अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे कहानीकार, और ऐसे कलाकारों की मेज़बानी कर रहे हैं जिनका अभिनय दुनियाभर के दर्शकों को छू जाता है। इस साल का कार्यक्रम, जिसकी शुरुआत बख्शो बॉन्डी के साथ हो रही है, रचनात्मकता, विविधता और सिनेमा की बेहतरीन मिसाल है। विक्टोरियन सरकार के समर्थन और इतने प्रतिष्ठित मेहमानों की मौजूदगी इस फेस्टिवल को न सिर्फ एक सांस्कृतिक उत्सव बनाती है, बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को मजबूत करने वाला पुल भी है।"

IFFM के 16वें संस्करण में शानदार फिल्म स्क्रीनिंग्स, खास आयोजन, पैनल चर्चाएं और हर साल होने वाला तिरंगा फहराने का समारोह शामिल होगा, जो भारत के स्वतंत्रता दिवस को मेलबर्न की सांस्कृतिक रौनक के बीच मनाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!