मोहरा फिल्म टिप-टिप बरसा पानी गाने की वजह से 25 साल पहले हुई थी हिट,जानें कैसे

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jul, 2019 01:22 PM

25 years of mohra and know the facts of 90s hits film

हिंदी फिल्म मोहरा (Hindi Film Mohra) : 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म मोहरा (Film Mohra) को  25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म मोहरा फिल्म 1994 में 1 जुलाई को रिलीज हुई थी। हिंदी पिक्चर फिल्म मोहरा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। वहीं,मोहरा फिल्म के...

हिंदी फिल्म मोहरा (Hindi Film Mohra)90 के दशक की सुपरहिट फिल्म मोहरा (Film Mohra) को  25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म मोहरा फिल्म 1994 में 1 जुलाई को रिलीज हुई थी। हिंदी पिक्चर फिल्म मोहरा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। वहीं,मोहरा फिल्म के गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' और 'टिप-टिप बरशा पानी' आज भी लोगों की जुबान पर है। आगे जानिए, फिल्म से जुड़ी कुछ बातें...

मोहरा मूवी (Mohra Movie) से जुड़ी कुछ बातें

PunjabKesari,हिंदी फिल्म मोहरा इमेज , मोहरा फिल्म का गाना इमेज ,फिल्म मोहरा मोहरा इमेज , फिल्म हिंदी इमेज

मोहरा पिक्चर हिंदी राजीव राय द्वारा डायरेक्टेट एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। हिंदी मूवी मोहरा की मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार, नसीरुद्दीन शाह, सुनील शेट्टी एवं रवीना टंडन के साथ-साथ सदाशिव अमरापुरकर, परेश रावल, रज़ा मुराद एवं गुलशन ग्रोवर शामिल हैं। 

PunjabKesari

मोहरा हिंदी फिल्म की कमाई 

हिंदी मोहरा फिल्म 1994 की दूसरी सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म थी। इसने लगभग 22 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मोहरा फिल्म वीडियो पहली फिल्म है। इसके बाद यह लोकप्रिय तिकड़ी कई अन्य फिल्मों में भी नजर आई। 

PunjabKesari

मोहरा हिंदी पिक्चर फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस के लिए पहले दिव्या भारती को साइन किया जाना था, लेकिन उनकी असमय मौत के पश्चात यह भूमिका रवीना टंडन ने निभाई और मोहरा फिल्म का गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' गीत के बाद वह 'मस्त-मस्त गर्ल' के नाम से मशहूर हो गईं।

PunjabKesari,मोहरा फिल्म गाना इमेज ,मोहरा गाना इमेज

कहा जा रहा है कि मोहरा का गाना 'टिप-टिप बरशा पानी' एक्टर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' में दोबारा यूज किया जाएगा। हालांकि, इस बार रवीना की जगह अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती नजर आएंगी। 

PunjabKesari,मोहरा के गाने फोटो ,मोहरा फिल्म गाना फोटो ,मोहरा गाना फोटो

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!