रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के सेट पर बीमार पड़े 120 लोग, अफरा तफरी में पहुंचाया अस्पताल

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Aug, 2025 11:15 AM

120 people fell sick on the set of ranveer singh film dhurandhar

एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हो रही है। इसी बीच, इस फिल्म के सेट पर एक चौंकाने वाला वाकया हुआ। बताया जा रहा है कि सेट पर 17 अगस्त को एक साथ 120 लोगों को फूड पॉइजनिंग हो...

मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हो रही है। इसी बीच, इस फिल्म के सेट पर एक चौंकाने वाला वाकया हुआ। बताया जा रहा है कि सेट पर 17 अगस्त को एक साथ 120 लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लेह में 'धुरंधर' की यूनिट के 100 से अधिक सदस्य फूज पॉइजनिंग के शिकार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने सोमवार, 18 अगस्त को बताया कि सभी की हालत अब स्थिर है। उनके अनुसार, रविवार, 17 अगस्त की देर रात सभी मरीजों को तेज पेट दर्द, सिरदर्द और उल्टी की शिकायत हुई और जिसके तुरंत बाद उन्हें SNM अस्पताल ले जाया गया। ये सभी गैर-स्थानीय कर्मचारी हैं जो यहां एक अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करने आए हैं।

PunjabKesari
  
 
600 में से 120 लोग हुए बीमार
अधिकारियों ने बताया कि करीब 600 लोगों ने शूटिंग लोकेशन पर भोजन किया था, जिसमें से 120 लोगों की हालत खराब हो गई। उन्होंने बताया ‘भोजन के सैम्पल जांच के लिए कलेक्ट कर लिए गए हैं।’ वहीं, अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया, 'फूड पॉइजनिंग का मामला है।  डॉक्टर ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस को भी बुलाना पड़ा ताकि अफरा-तफरी जैसी स्थिति को संभाला जा सके। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने स्पष्ट किया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और ज्यादातर को मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


'धुरंधर' को 5 सितंबर को रिलीज करने की तैयारी
बता दें कि 'धुरंधर' का कुछ दिन पहले फर्स्ट लुक आउट हुआ था, जिसने आते ही इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। बताया जा रहा है कि फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो सकती है। इसमें रणवीर सिंह के अलावा, आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!