गुवाहाटी में 'महावतार नरसिम्हा' की स्क्रीनिंग के दौरान गिरी थिएटर की गिरी छत, मची अफरा-तफरी, 3 घायल

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2025 11:53 AM

theatre roof collapse during screening of  mahavatar narsimha  in guwahati

एनिमेशन पर आधारित फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के दस दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और ये तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। हालांकि, इस सफलता के बीच गुवाहाटी के एक थिएटर से एक...

मुंबई. एनिमेशन पर आधारित फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के दस दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और ये तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। हालांकि, इस सफलता के बीच गुवाहाटी के एक थिएटर से एक गंभीर और चिंताजनक खबर सामने आई है।

PunjabKesari

 

गुवाहाटी में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हादसा
दरअसल, हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी स्थित पीवीआर सिनेमा में अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब दर्शक 'महावतार नरसिम्हा' देख रहे थे। छत के गिरते ही सिनेमाघरों में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे अपनी सीटों से उठकर बाहर की ओर भागने लगे।

 

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थिएटर की कुर्सियों के आसपास छत के टूटे हुए टुकड़े साफ दिखाई दे रहे हैं। कुछ दर्शकों ने थिएटर प्रबंधन से गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बहस भी की। हालांकि, अब तक पीवीआर सिनेमा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
घायलों का इलाज जारी
वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन इस घटना ने सिनेमा हॉल्स में दर्शकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
जहां एक ओर हादसे ने दर्शकों को परेशान किया, वहीं फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। बीते रविवार को इसने 23.4 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन 91.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।


बता दें, 'महावतार नरसिम्हा' एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसे निर्देशक अश्विन कुमार ने निर्देशित किया है। यह फिल्म भगवान विष्णु के चौथे अवतार नृसिंह पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार भगवान विष्णु अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए नृसिंह रूप में अवतार लेते हैं और अधर्म का अंत करते हैं। फिल्म को 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया गया था और तब से ही यह दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन चुकी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!