TMKOC: 14 साल बाद डायरेक्टर मालव राजदा ने छोड़ा शो, फैंस को लगा तगड़ा झटका

Edited By Varsha Yadav, Updated: 04 Jan, 2023 11:16 AM

tarak mehta ka ooltah chashmah director malav rajda quits the show

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालवा राजदा ने भी शो से जाने का फैसला कर लिया है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से एक के बाद एक कलाकार शो को अलविदा कह रहे हैं। शो से दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जैसे बड़े नाम भी गायब हो गए हैं। वहीं अब शो से एक और कलाकार के जाने की खबर सामने आ रही है। अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो से जाने का फैसला कर लिया है। 

डायरेक्टर मालव रजदा ने 'तारक मेहता शो' को कहा अलविदा
बता दें कि 'तारक मेहता शो' को मालव राजदा पिछले 14 सालों से डायरेक्ट कर रहे हैं। लोगों के लिए सबसे चौंका देने वाली बात ये रही है कि इतने लंबे समय के बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया है। डायरेक्टर का यह फैसला हर किसी को चौंका देने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बतौर शो के डायरेक्टर मालव राजद के 15 दिसंबर को आखिरी बार शूटिंग की थी। सूत्रों के मुताबिक मालव राजद और शो के प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ गड़बड़ चल रही थी। जिसके कारण डायरेक्टर ने शो को छोड़ने का फैसला किया है। हांलाकि मालव राजद ने इन सभी बातों को सिरे से खारिज किया है।

मालव राजदा का कहना है कि 'आप अगर अच्छा काम करते हैं तो टीम के क्रिएटिव डिफेंस होना जाहिर सी बात है।' उन्होंने आगे कहा कि 'शो के प्रोडक्शन हाउस के साथ मेरी कोई अनबन नहीं हुई है। साथ ही मैं शो के प्रोड्यूसर असित का दिल से आभारी हूं।'

मालवा राजदा ने शो को एक नई ऊचाइयों को पहुंचाने का काम किया है और इतने लंबे समय तक शो से जुड़े रहे हैं, तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अचानक से शो को छोड़ने का फैसला कर लिया ? इस बारे में बात करते हुए मालव राजदा कहते हैं कि 'पिछले 14 सालों से शो करने के बाद अब मुझे लगने लगा है कि मैं अपने कंफर्ट जोन में चला गया था। जिसके बाद मुझे लगा कि क्रिएटिव रूप से ग्रो करने के लिए खुद को चैलेंज करने की जरूरत है।'

आपको बता दें इस शो से मालव राजदा का गहरा नाता रहा है क्योंकि उन्हें इसी शो के जरिए अपनी लाइफ पार्टनर प्रिया आहूजा मिली हैं। शो के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अब दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मालव राजदा के जाने से शो को तगड़ा झटका लगने वाला है। इस शो से पहले से ही कई सितारों ने क्विट कर लिया है। जिसमें शैलेश लोढ़ा , राज अनादकट और दिशा वकानी शामिल है। अब देखना होगा कि शो के डायरेक्टर के अलविद कहने पर तारक मेहता कि ऑडियंस और टीआरपी पर किताना असर होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!