Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2024 04:45 PM
सोशल मीडिया की दुनिया से दुखभरी खबर आई है। पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया का जाना माना चेहरा अभ्रदीप साहा उर्फ एंग्री रैंटमैन अब हमारे बीच नहीं रहे। अभ्रदीप साहा ने 16 अप्रैल की रात 27 की उम्र में अंतिम सांस ली।
मुंबई: सोशल मीडिया की दुनिया से दुखभरी खबर आई है। पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया का जाना माना चेहरा अभ्रदीप साहा उर्फ एंग्री रैंटमैन अब हमारे बीच नहीं रहे। अभ्रदीप साहा ने 16 अप्रैल की रात 27 की उम्र में अंतिम सांस ली।
कहा जा रहा है कि सर्जरी के बाद से वह वेंटिलेटर पर थे और बीती 16 अप्रैल की रात को यूट्यूबर ने दम तोड़ दिया। सोशल मडिया इंफ्लूएंसर के आक्समिक निधन से उनके फैंस और फैमिली वालों को बड़ा सदमा पहुंचा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर को पिछले महीने मेजर ऑपरेशन के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। यह जानकारी यूट्यूबर ने एक सोशल मीडियो पोस्ट में दी थी। तीन दिन पहले यूट्यूबर ने बताया था कि वह बहुत सीरियस कंडीशन में हैं, रिवकरी के लिए प्रार्थना करें आपका प्रिया सोम्यादीप साहा।
बता दें कि अभ्रदीप ने 18 अगस्त 2017 को अपना यूट्यूब अकाउंट बनाया था। उनका पहला वीडियो मैं क्यों ना देखूं एनाबेल मूवी!!!!! इसके बाद यूट्यूबर ने कई हॉरर फिल्में देखीं और उनको विस्तार समझाया। अभ्रदीप अपने कॉमिक अंदाज से अपने फैंस को हंसाते आ रहे थे।