दुखद: नहीं रहे दिग्गज एक्टर अरुण बाली,79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, न्यूरोमस्कुलर बीमारी से थे पीड़ित

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Oct, 2022 09:05 AM

veteran film and tv actor arun bali dies at 79

दिग्गज एक्टर अरुण बाली अब हमारे बीच नहीं रहे। अरुण बाली ने शुक्रवार सुबह 4:30 बजे 79 की उम्र में अंतिम सांस ली। वे लंबे वक्त से बीमार थे। कुछ महीनों पहले ही वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। परिवार के मुताबिक वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे। इससे...

मुंबई: दिग्गज एक्टर अरुण बाली अब हमारे बीच नहीं रहे। अरुण बाली ने शुक्रवार सुबह 4:30 बजे 79 की उम्र में अंतिम सांस ली। वे लंबे वक्त से बीमार थे। कुछ महीनों पहले ही वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। परिवार के मुताबिक वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे। इससे उन्हें बोलने में परेशानी होती थी।

PunjabKesari

इसी साल 22 जनवरी को अरुण बाली के  हाॅस्पिटल में भर्ती होने की खबर आई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

PunjabKesari

अरुण का जन्म लाहौर में 1942 में हुआ था। उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की। अरुण बाली ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया। उन्होंने 'नीम का पेड़', 'दस्तूर', 'चाणक्य', 'देख भाई देख', 'द ग्रेट मराठा', 'शक्तिमान', 'स्वाभिमान', 'देस में निकला होगा चांद', 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन', 'वो रहने वाली महलों की' और 'देवों के देव महादेव' जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया था।

PunjabKesari

बाॅलीवुड में करियर 

अरुण बाली बॉलीवुड फिल्मों के भी पॉपुलर एक्टर्स की भूमिका निभा चुके हैं।  उन्होंने 'सौगंध', 'यलगार', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'खलनायक', 'राम जाने', 'पुलिसवाला गुंडा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'सत्या', 'शिकारी', 'हे राम', 'आंखें', 'जमीन', 'अरमान', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'बर्फी', 'ओह माय गॉड', 'पीके', 'एयरलिफ्ट', 'बागी', 'केदारनाथ', 'पानीपत' जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार  'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!