इस दिन दुनियाभर में रिलीज होगी Elio, फिल्म का टीजर ट्रेलर आया सामने

Edited By Varsha Yadav, Updated: 14 Jun, 2023 12:25 PM

teaser trailer poster and images now available for disney and pixars elio

डिज्नी एंड पिक्सर की 28वीं फीचर फिल्म "एलियो" का आउट-ऑफ-द-वर्ल्ड टीजर ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

नई दिल्ली। डिज्नी एंड पिक्सर की 28वीं फीचर फिल्म "एलियो" का आउट-ऑफ-द-वर्ल्ड टीजर ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की वॉयस कास्ट में  जमीला जमील और ब्रैड गैरेट के साथ अमेरिका फेरेरा और योनास किब्रेब भी शामिल हो गए हैं। फुल ऑन मिसएडवेंचर से भरी यह फिल्म अगले साल 1 मार्च 2024 को दुनियाभर में रिलीज होगी। 

 

'एलियो' का टीजर ट्रेलर हुआ रिलीज
सदियों से लोगों ने अपने प्रश्नों की तलाश करने के लिए  ब्रह्मांड को अपना सहारा बनाया है। ऐसे में डिज्नी और पिक्चर्स की नई फिल्म "एलियो" में एक बार फिर से ब्रह्मांड की वापसी होगी। यह फिल्म एलियो के बारे में बताती है जो अनजाने में दूर-दूर तक की आकाशगंगाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक इंटरप्लेनेटरी कम्युनिवर्स में चला जाता है। इसके बाद एलियो की पूरी जर्नी बेहद ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। 

एड्रियन मोलिना द्वारा निर्देशित और मैरी एलिस ड्रम द्वारा निर्मित इस फिल्म में एलियो की मां ओल्गा के रूप में अमेरिका फेरेरा की आवाज शामिल हैं। फिल्म में एंबेसडर क्वेस्टा के रूप में जमीला जमील, राजदूत ग्रिगॉन के किरदार में ब्रैड गैरेट और योनास किब्रेब लीड एक्टर्स के रूप में नजर आ रहे हैं। भारत में 'एलियो' अगले साल 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!