Edited By suman prajapati, Updated: 19 Feb, 2023 02:33 PM
तुर्की और सीरिया में भूकंप जो त्रासदी लेकर आया है, उससे उबरने में लंबा समय लगेगा। दोनों देशों में आए इस कुदरत के कहर से कई लोगों की जाने तबाह हो गईं और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। इतना ही नहीं, इस कहर से वहां के हालात बेहद दयनीय हो गए हैं। कई देशों...
बॉलीवुड तड़का टीम. तुर्की और सीरिया में भूकंप जो त्रासदी लेकर आया है, उससे उबरने में लंबा समय लगेगा। दोनों देशों में आए इस कुदरत के कहर से कई लोगों की जाने तबाह हो गईं और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। इतना ही नहीं, इस कहर से वहां के हालात बेहद दयनीय हो गए हैं। कई देशों ने वहां के भूकंप पीड़ितों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इसी बीच अब एक्ट्रेस सनी लियोन और उनके पति तुर्की और सीरिया के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
सनी लियोन और डेनियल वेबर ने अपने कॉस्मेटिक ब्रांड की फरवरी की कमाई का 10 प्रतिशत सीरिया और तुर्की में भूकंप पीड़ितों के लिए राहत और वसूली के लिए दान करने का फैसला किया है।
इसे लेकर सनी लियोन ने कहा कि यह जरूरी था कि हर किसी को मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए और साथ ही अन्य लोगों से 'जीवित बचे लोगों को अपने जीवन के पुनर्निर्माण' में मदद करने का आग्रह किया।
बता दें, सनी लियोन से पहले प्रियंका चोपड़ा ने लोगों से भूकंप के पीड़ित लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाने का आग्रह किया था।