'मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम स्मृति खन्ना के घर फिर गूंजेगी किलकारियां, मम्मी के बेबी बंप को प्यार से चूमती दिखीं अनायका

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2024 06:58 AM

smriti khanna announces second pregnancy with cute family pictures

'मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम स्मृति खन्ना की गोद एक बार फिर भरने जा रही हैं। जी हां, स्मृति का घर फिर से किलकारियों से गूंजने वाला है। स्मृति दूसरी बार मां बनने जा रही हैं जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी।  इसी के साथ उन्होंने...

मुंबई:'मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम स्मृति खन्ना की गोद एक बार फिर भरने जा रही हैं। जी हां, स्मृति का घर फिर से किलकारियों से गूंजने वाला है। स्मृति दूसरी बार मां बनने जा रही हैं जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी।  इसी के साथ उन्होंने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटोज भी शेयर की हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में उनके पालतू डॉगी 'लुकास' को भी देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो स्मृति ऑफ शोल्डर ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं।

PunjabKesari

 

एक तस्वीर में उनकी बेटी अनायका मां के बेबी बंप को चूमती दिख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-'हमारी उम्मीद से ज्यादा चुनौतियों भरी यात्रा के बाद जब हम ये खूबसूरत अनाउंसमेंट करते हैं तो इमोशंस से भर जाते हैं। हमारा परिवार बढ़ रहा है।

PunjabKesari

हमारी प्यारी बेटी अनायका बड़ी बहन की भूमिका की ओर कदम बढ़ा रही है। हमारा डॉग लुकास सबसे अच्छा बड़ा भाई बनने वाला है।

PunjabKesari

 

हमने इस पल का सपना देखा है और यहां तक पहुंचने के लिए मुश्किल समय में संघर्ष किया है। आपके साथ अपनी खुशी शेयर करते हुए हमारा दिल भरा हुआ है। बेबी 2 आने वाला है।'

PunjabKesari

स्मृति खन्ना ने 23 नवंबर 2017 को टीवी एक्टर गौतम गुप्ता से शादी की थी।  कपल ने 15 अप्रैल 2020 को बेटी अनायका का वेलकम किया था और अब बेटी के जन्म के 4 साल बाद उनके घर में फिर से बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!