Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2025 04:55 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 28 दिसंबर पूरे 60 साल के हो गए हैं। एक्टर ने अपना यह बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया। सोशल मीडिया से लेकर उनके पनवेल फार्महाउस तक, हर जगह सलमान खान को बधाइयां और ढेर सारा प्यार मिला। वहीं, अब हाल ही में सलमान ने जन्मदिन पर...
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 28 दिसंबर पूरे 60 साल के हो गए हैं। एक्टर ने अपना यह बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया। सोशल मीडिया से लेकर उनके पनवेल फार्महाउस तक, हर जगह सलमान खान को बधाइयां और ढेर सारा प्यार मिला। वहीं, अब हाल ही में सलमान ने जन्मदिन पर मिले प्यार के लिए अपने फैंस और शुभचिंतकों का दिल से आभार जताया है।
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक खास तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-आपके सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, भगवान आप सभी को स्वास्थ्य और खुशियां दें।
सलमान खान का यह पोस्ट सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने एक बार फिर कमेंट्स और लाइक्स के जरिए अपने चहेते स्टार के प्रति प्यार रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर सलमान खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित होगी। बताया जा रहा है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।