Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Feb, 2021 10:39 AM
रियालिटी शो बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला जल्द ही एल्ट बालाजी की वेब सीरीज ''ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3'' में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में उनके साथ सोनिया राठी हैं। हाल ही वेलनटाइन वीक के मौके पर इस सीरीज के निर्माताओं सिद्धार्थ और सोनिया की...
मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला जल्द ही एल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3' में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में उनके साथ सोनिया राठी हैं। हाल ही वेलनटाइन वीक के मौके पर इस सीरीज के निर्माताओं सिद्धार्थ और सोनिया की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में सिद्धार्थ और सोनिया को एक पेंटिंग प्रदर्शनी में कुछ इंटेंस बातचीत करते हुए देख सकते हैं। तस्वीर में सोनिया जिस तरह से शैंपेन का गिलास हाथ में लेकर सिद्धार्थ को देख रही है, वह एक बेहद क्यूट मोमेंट की तरह नजर आ रहा है। फैंस सिद्धार्थ और सोनिया की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
सीरीज की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ का अगस्त्य का किरदार निभाएंगे। वहीं सोनिया रूमी के रोल में हैं। यह सीरीज 13 फरवरी को रिलीज हो रही है।
बता दें कि 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के पहले दो सीजन में एक कपल (विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी द्वारा चित्रित) की एक टेंडर लव स्टोरी दिखाई गई थी जो जल्द ही एक दूसरे के लिए सपोर्ट सिस्टम बन जाते है।