Video:वड़ा पाव देख लपलपाई शिल्पा शेट्टी की जुबान, डाइटिंग भूल लिया फास्ट फूड का मजा
Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Nov, 2020 11:55 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जितनी अपनी फिटनेस का ध्यान रखती है उससे कहीं ज्यादा वह चटोरी हैं। एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ खाने-पीने से जुड़ा वीडियो शेयर करती करती हैं। हर रविवार वह एक चीट डे के तौर पर कई फास्ट फूड का मजा लेती नजर आती हैं।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जितनी अपनी फिटनेस का ध्यान रखती है उससे कहीं ज्यादा वह चटोरी हैं। एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ खाने-पीने से जुड़ा वीडियो शेयर करती करती हैं। हर रविवार वह एक चीट डे के तौर पर कई फास्ट फूड का मजा लेती नजर आती हैं।
हाल ही में शिल्पा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि वड़ा पाव,भजिये देखकर शिल्पा की जुबान लपलापा जाती है और बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर उसे खाने लगती हैं। वह कार के अंदर बैठकर वड़ा पाव खा रही हैं और उनके हसबैंड राज कुंद्रा उनका वीडियो बना रहे थे।

वीडियो में शिल्पा शेट्टी कह रही हैं- 'आज संडे है। मैं वड़ा पाव खाने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं।' शिल्पा ने यह भी बताया कि वह करजाट से वापस आ रही थीं और उन्हें रास्ते में वड़ा पाव दिखा तो वह कंट्रोल नहीं कर पाईं। वीडियो में आपको शिल्पा के चेहरे पर वड़ा पाव को लेकर एक्साइटमेंट दिखेगी। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा-'चलते-चलते दिखा वड़ा पाव। मन ने बोला रविवार है तो खाओ-खाओ।'

काम की बात करें तो शिल्पा 13 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी करने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई है। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ लीड रोल में दिखेंगी।
Related Story

टीवी की पार्वती सोनारिका ने दिखाई बेटी की पहली झलक, शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट के खिलाफ FIR..पढ़ें...

KGF के को-डायरेक्टर कीर्तन के 4 साल के बेटे की मौत, शिल्पा शेट्टी ने खोला नया रेस्टोरेंट..पढ़ें...

2025 के आखिरी वीक में फैमिली संग न्यूयॉर्क में सुकून के पल बिताती दिखीं प्रियंका, बेटी संग लिया...

जंगल ट्रैकिंग पर निकलीं मौनी रॉय, बहती नदी के बीच लिया प्रकृति का आनंद, तस्वीरें देख खुश हो जाएगा...

'बॉर्डर 2' के लिए अहान शेट्टी ने घटाया अपना 5Kg वजन, बोले- यह आसान नहीं था, इसके लिए...

60 करोड़ के धोखाधड़ी केस में EOW ने जोड़ी नई धारा, शिल्पा-राज का आया रिएक्शन-'हमें न्यायपालिका पर...

'बार-बार, बेवजह मेरा नाम घसीटा..धोखाधड़ी मामले में बदनाम करने पर चढ़ा शिल्पा का पारा, गीता के श्लोक...

9 साल बाद शिल्पा शिंदे ने 'भाभी जी घर पर हैं' में की वापसी, बताया आखिर क्यों छोड़ा था शो?

'तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य पर मुझे गर्व..बेटे अहान के बर्थडे पर सुनील शेट्टी ने जताया नाज, लिखा- अब...

बच्चों की खातिर सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू का एड! कहा- अब तो किसी की हिम्मत नहीं...