Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jul, 2024 05:35 PM
एक्ट्रेस सारा अली खान को लाइमलाइट में रहना अच्छे से आता है। वह अपने काम से ज्यादा लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में सैफ अली खान की लाडली शॉर्ट पिंक ड्रेस पहनकर एक इवेंट में पहुंची, जहां वह बार्बी डॉल सी बन सबका दिल जीतती आईं। अपने इस...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सारा अली खान को लाइमलाइट में रहना अच्छे से आता है। वह अपने काम से ज्यादा लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में सैफ अली खान की लाडली शॉर्ट पिंक ड्रेस पहनकर एक इवेंट में पहुंची, जहां वह बार्बी डॉल सी बन सबका दिल जीतती आईं। अपने इस लुक की तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं। तो आइए डालते हैं एक्ट्रेस के इस लुक पर एक नजर..
शेयर की गई तस्वीरें में देखा जा सकता है कि सारा शॉर्ट पिंक ड्रेस में एक दम बार्बी डॉल सी लग रही हैं, जिस पर लगा एक बड़ा सा बो उनके आउटफिट को बेहद स्टाइलिश बना रहा है।
इस फ्रॉक के साथ उन्होंने मैचिंग हाई हील्स पहनी हैं। लाइट मेकअप और चेहरे पर जुलफों के साथ किए बन में सारा बेहद ही प्यारी लग रही है।
इस मिनी ड्रेस में सारा अपनी टोन्ड लेग्स और क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। किसी तस्वीर में वह कैमरे के सामने कातिलाना पोज दे रही हैं तो किसी में लेटे हुए बुक पढ़ती दिख रही हैं।
फैंस सारा की इस अदा और लुक के खूब दीवाने हो रहे हैं और कमेंट कर उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।
काम की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म गैस्लाइट में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म मैट्रो..इन दिनों में नजर आएंगी।