रचा इतिहास! हाथ में कंगन-गले में हार...मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले इंडियन फैशन डिजाइनर बने सब्यासाची

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2024 01:56 PM

sabyasachi becomes first ever designer from india to walk at met gala 2024

बाॅलीवुड के जाने माने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का फैशन की दुनिया में काफी नाम है। सबयासाची  सबसे ज्यादा सेलेब्स के वेडिंग कॉस्ट्यूम बनाए जाने के लिए जाने जाते हैं। मेट गाला 2024 में भी सब्यासाची की खूबसूरत ड्रेस में आलिया भट्ट ने अपना जलवा...

मुंबई: बाॅलीवुड के जाने माने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का फैशन की दुनिया में काफी नाम है। सबयासाची  सबसे ज्यादा सेलेब्स के वेडिंग कॉस्ट्यूम बनाए जाने के लिए जाने जाते हैं। मेट गाला 2024 में भी सब्यासाची की खूबसूरत ड्रेस में आलिया भट्ट ने अपना जलवा दिखाया है।

PunjabKesari

 

वहीं अब डिजाइनर ने इतिहास रच दियाहै। दरअसल,  सब्यासाची खुद मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर उतरे हैं। ऐसा करने वाले वह पहले इंडियन फैशन डिजाइनर बन गए हैं।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो डिज़ाइनर ने 'सब्यासाची रिज़ॉर्ट 2024' से एक एम्ब्रॉइडर्ड कॉटन डस्टर कोट कैरी किया। इस कोट के साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट और बेज पैंट पेयर किया है।

PunjabKesari

उन्होंने सब्यासाची हाई ज्वेलरी से पर्ल, एमराल्ड,डायमंड,टूरमैलीन लेयर्ड नेकपीस और हाथों में बड़े से कड़े पहने हैं। उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस और ब्राउन शूज के साथ कंप्लीट किया है। सब्यासाची का ये लुक काफी वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

 

बता दें सब्यासाची ने आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक तैयार किया है। इसमें डिजाइनर ने आलिया के लिए एक साड़ी तैयार की है जिन्हें 163 कलाकारों ने बनाया है जिसमें 1945 घंटे लगे हैं।

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!