Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2024 01:56 PM
बाॅलीवुड के जाने माने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का फैशन की दुनिया में काफी नाम है। सबयासाची सबसे ज्यादा सेलेब्स के वेडिंग कॉस्ट्यूम बनाए जाने के लिए जाने जाते हैं। मेट गाला 2024 में भी सब्यासाची की खूबसूरत ड्रेस में आलिया भट्ट ने अपना जलवा...
मुंबई: बाॅलीवुड के जाने माने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का फैशन की दुनिया में काफी नाम है। सबयासाची सबसे ज्यादा सेलेब्स के वेडिंग कॉस्ट्यूम बनाए जाने के लिए जाने जाते हैं। मेट गाला 2024 में भी सब्यासाची की खूबसूरत ड्रेस में आलिया भट्ट ने अपना जलवा दिखाया है।
वहीं अब डिजाइनर ने इतिहास रच दियाहै। दरअसल, सब्यासाची खुद मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर उतरे हैं। ऐसा करने वाले वह पहले इंडियन फैशन डिजाइनर बन गए हैं।
लुक की बात करें तो डिज़ाइनर ने 'सब्यासाची रिज़ॉर्ट 2024' से एक एम्ब्रॉइडर्ड कॉटन डस्टर कोट कैरी किया। इस कोट के साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट और बेज पैंट पेयर किया है।
उन्होंने सब्यासाची हाई ज्वेलरी से पर्ल, एमराल्ड,डायमंड,टूरमैलीन लेयर्ड नेकपीस और हाथों में बड़े से कड़े पहने हैं। उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस और ब्राउन शूज के साथ कंप्लीट किया है। सब्यासाची का ये लुक काफी वायरल हो रहा है।
बता दें सब्यासाची ने आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक तैयार किया है। इसमें डिजाइनर ने आलिया के लिए एक साड़ी तैयार की है जिन्हें 163 कलाकारों ने बनाया है जिसमें 1945 घंटे लगे हैं।