पहली होली: रूबीना-अभिनव ने जुड़वा बेटियों संग मनाया रंगों का त्योहार, पिंक आउटफिट में क्यूट दिखीं जीवा-एधा
Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Mar, 2024 01:15 PM

टीवी कपल रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला बीते साल ही दो प्यारी सी बेटियों के पेरेंट्स बने हैं। कपल ने अपनी नन्हीं प्रिंसेस के नाम जीवा और एधा रखा है। लाइफ में नन्हीं राजकुमारियों के आने के बाद कपल उनके साथ हर लम्हें को खुलकर एंजाॅय कर रहा है। बेटियों...
मुंबई: टीवी कपल रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला बीते साल ही दो प्यारी सी बेटियों के पेरेंट्स बने हैं। कपल ने अपनी नन्हीं प्रिंसेस के नाम जीवा और एधा रखा है। लाइफ में नन्हीं राजकुमारियों के आने के बाद कपल उनके साथ हर लम्हें को खुलकर एंजाॅय कर रहा है। बेटियों संग क्वालिटी टाइम बिताने के साथ-साथ दोनों हर त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं।
हाल ही में अभिनव-रूबीना ने जीवा और एधा की पहली होली सेलिब्रेट की जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लुक की बात करें तो रूबीना और अभिनव व्हाइट आउटफिट में दिख रहे हैं। वहीं नन्हीं जीवा और एधा पिंक फ्राॅक में बेहद प्यारी लग रही हैं। हालांकि हमेशा की तरह कपल ने अपनी लाडलियों के चेहरों को छिपा कर रखा है। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो रूबीना जल्द ही पंजाबी फिल्म चल भज चलिए में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ सिंगर इंद्र चहल हैं।
Related Story

मोनोक्रोम आउटफिट में करीना का क्लासी लुक, मिनिमल स्टाइलिंग में बेबो ने लूटी महफिल

बेटे तैमूर के स्कूल फंक्शन में समोसा खाती दिखीं करीना कपूर, बेबो को कार्बी डॉल कहकर चिढ़ाते दिखे...

दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र का बर्थडे मनाने उनके घर पहुंचे फैंस, बेटे सनी और बॉबी देओल ने खुले दिल से...

ना मांग में सिंदूर, ना गले में मंगलसूत्र...शादी के बाद पति संग पहली बार स्पॉट हुईं सामंथा, पत्नी के...

दीया मिर्जा ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे, केरल के प्राकृतिक नजारों को बेटे संग...

Border 2 Teaser Launch: धर्मेंद्र निधन के बाद पहली बार इवेंट में दिखे सनी देओल, दिवंगत पिता को याद...

'सच्ची खुशी का अहसास तुमने कराया..बेटी का बर्थडे पर कपिल शर्मा का खास पोस्ट, पापा पर प्यार लुटाती...

'वो हमेशा मेरे साथ, मेरे अंदर हैं..धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटे सनी देओल का पोस्ट, पहाड़ों...

First Public Appearance: बेटी के जन्म के करीब 5 महीनों बाद काम पर लौटीं कियारा, डेनिम शॉर्ट्स में...

आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखा बच्चन परिवार, अभिषेक-ऐश्वर्या की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग