Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Oct, 2023 02:50 PM

बी-टाउन कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी बेटी की देखभाल में व्यस्त हैं। दिशा ने 20 सितंबर को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। 16 अक्टूबर, 2023 को राहुल वैद्य ने अपनी बेटी और पत्नी दिशा परमार की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की।
मुंबई: बी-टाउन कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी बेटी की देखभाल में व्यस्त हैं। दिशा ने 20 सितंबर को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था।
16 अक्टूबर, 2023 को राहुल वैद्य ने अपनी बेटी और पत्नी दिशा परमार की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की।

तस्वीर में दिशा न्यूबाॅर्न बेबी का हाथ थामें नजर आ रही हैं। कपल की लाडली ने एक प्यारी सी नजरिया (एक काली डोरी जो किसी व्यक्ति को बुरी नजर से दूर रखने के लिए बनाई जाती है) पहनी हुई थी।

25 सितंबर, 2023 को दिशा परमार ने अपने नए पिता राहुल की अपनी बच्ची के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। हालांकि, उन्होंने फूल वाली इमोजी से बच्ची का चेहरा छिपा लिया। तस्वीर में हम देख सकते हैं कि राहुल अपनी बेटी को प्यार से देख रहे हैं, जो सो रही थी।