Edited By suman prajapati, Updated: 21 May, 2024 01:06 PM
प्रियंका चोपड़ा ने न केवल नेशलन में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम बनाया है। दुनिया में छाने वाली यह एक्ट्रेस इन दिनों इटली में हैं, जहां बीती रात उन्होंने बुल्गारी इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट में विदेश में रहने वाली देसी गर्ल गलैमर का तड़का...
बॉलीवुड तड़का टीम. प्रियंका चोपड़ा ने न केवल नेशलन में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम बनाया है। दुनिया में छाने वाली यह एक्ट्रेस इन दिनों इटली में हैं, जहां बीती रात उन्होंने बुल्गारी इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट में विदेश में रहने वाली देसी गर्ल गलैमर का तड़का लगाती दिखीं। अब पीसी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
लुक की बात करें तो बुल्गारी इवेंट में प्रियंका चोपड़ा क्रीम और ब्लैक कलर के ऑफ-शोल्डर गाउन में कहर ढाती दिखी।
इस लुक को उन्होंने सर्पेंटी एटर्ना नेकलेस, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया।
छोटे बालों में एक्ट्रेस का स्टाइल देखते ही बन रहा है। अपने लुक और स्टाइल से सबको इम्प्रेस करती हुई प्रियंका कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं।
काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। बीते दिनों उन्होंने फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग खत्म की है, जो जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म 'द ब्लफ' में भी नजर आएंगी।