Edited By suman prajapati, Updated: 13 Jan, 2024 10:59 AM
सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सालार' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। इसने दुनियाभर में 700 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म को मिल रही भारी सफलता के बीच एक्टर ने...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सालार' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। इसने दुनियाभर में 700 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म को मिल रही भारी सफलता के बीच एक्टर ने मेकर्स के साथ कतील दुर्गापरमेश्वरी मंदिर के दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सलार की सफलता का जश्न मनाने के लिए पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास, फिल्ममेकर प्रशांत नील और प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर सहित फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने मैंगलोर के पास श्री कतील दुर्गापरमेश्वरी मंदिर का दौरा किया। तस्वीरों में एक्टर अपनी टीम के साथ पजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीम को मंदिर की ओर से कतील दुर्गापरमेश्वरी जी की फोटो भी भेंट की गईं।
बता दें, सलार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे स्टार्स अहम किरदार में नजर आए हैं।