Edited By suman prajapati, Updated: 29 Jun, 2023 05:30 PM
29 जून को देश-दुनिया में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद मनाई जा रही है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार को खूब उत्साह से मनाते नजर आ रहे हैं और एक-दूजे के बधाई दे रहे हैं। इसी बीच बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर फैंस को बकरीद...
बॉलीवुड तड़का टीम. 29 जून को देश-दुनिया में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद मनाई जा रही है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार को खूब उत्साह से मनाते नजर आ रहे हैं और एक-दूजे के बधाई दे रहे हैं। इसी बीच बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर फैंस को बकरीद की मुबारकबाद दी है। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- ईद-उल-अजहा मुबारक। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस येलो कलर के सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा लिए बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
कानों में बड़े झूमके और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और फैंस पर अपनी खूबसूरती का जादू बिखेर रही हैं। कैमरे के सामने कभी दिलकश अंदाज दिखाते तो कभी अदा करते हुए एक्ट्रेस पोज दे रही हैं।
फैंस नुसरत की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें भी बकरीद की बधाई दे रहे हैं।
काम की बात करें तो नुसरत जहां ने कुछ दिनों पहले ही वाईडी फिल्म्स की नई फिल्म 'मेंटल' की घोषणा की थी। फिल्म का टीजर और पोस्टर सामने आ चुका है। फिल्म में यश के अपोजिट सायंतिका घोष और नुसरत जहां हैं।