दुल्हनिया बनने जा रही हैं प्रियंका चोपड़ा की बहन: 12 मार्च को मंगेतर संग सात फेरे लेंगी मीरा,मेहंदी से लेकर हल्दी सेरेमनी की डिटेल आई सामने

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Mar, 2024 03:39 PM

meera chopra is getting hitched to rakshit on the 12th of march 2024

प्रियंका चोपड़ा के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं। जी हां, आपने ठीक सुना। खबर है कि मीरा चोपड़ा 12 मार्च को मंगेतर रक्षित केजरीवाल के साथ शादी रचाने वाली हैं।


मुंबई: प्रियंका चोपड़ा के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं। जी हां, आपने ठीक सुना। खबर है कि मीरा चोपड़ा 12 मार्च को मंगेतर रक्षित केजरीवाल के साथ शादी रचाने वाली हैं।

PunjabKesari

कपल राजस्थान के जयपुर में परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लगा। कुछ घंटों पहले ही मीरा की शादी का कार्ड सामने आया जिसमें शादी की डेट से लेकर मेहंदी-हल्दी को लेकर सारी डिटेल दी गई है। 

 

PunjabKesari

वेडिंग कार्ड के अनुसार, मीरा- रक्षित केजरीवाल (वंदना और हरी कुमार केजरीवाल के बेटे) राजस्थान के जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन ब्यूना विस्टा लग्जरी गार्डन स्पा रिज़ॉर्ट में होंगे। 

PunjabKesari

11 मार्च को होगी मेहंदी सेरेमनी

दुल्हनिया मीरा के हाथ में 11 मार्च को पिया के नाम की मेहंदी लगेगी। फंक्शन 5.00 बजे शुरू होगा। 

PunjabKesari

संगीत-काॅकटेल

11 मार्च  की शाम 7.00 बजे मीरा-रक्षित की संगीत सेरेमनी और काॅकटेल पार्टी होगी। 

PunjabKesari

हल्दी सेरेमनी

12 मार्च को दुल्हनिया मीरा पिया के रंग में रंगेगी यानि इस दिन सुबह 10 बजे हल्दी सेरेमनी का आयोजन है। 

PunjabKesari

शादी

हल्दी के बाद कपल की शादी की रस्में शुरू होंगी। 12 मार्च को कपल परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लेगा। कपल की शादी 4.30 बजे शरू होगी। 

PunjabKesari

रिस्पेशन

शादी के बाद रात 9.00 बजे कपल ने रिस्पेशन पार्टी होस्ट की है। पार्टी को पूल साइड रखा गया है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!