Salman को धमकी देने वाले के खिलाफ सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जारी हुआ लुक आउट नोटिस

Edited By Sonali Sinha, Updated: 09 May, 2023 12:13 PM

lookout notice issued against accused in salman khan death threat case

सलमान खान को धमकी देने वाले के खिलाफ सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पुलिस ने शख्स के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। ये संदिग्ध आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और यूके में  मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) को बीते कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मार्च के महीने में सलमान के दोस्त को गोल्डी बराड़ के नाम से एक इमेल भेजा गया था, जिसमें एक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। एक्टर के दोस्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद से मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।

 

Salman को धमकी देने वाले के खिलाफ सरकार ने उठाया बड़ा कदम
वहीं अब पुलिस ने शख्स के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। बता दें कि ये संदिग्ध आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और यूके में  मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। धमकी मिलने के बाद सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है। 

 

 

जान से मारने की धमकी पर Salman Khan ने तोड़ी चुप्पी
वहीं अब इस मामले पर सलमान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। वह कहते हैं कि इनसिक्योरिटी होने से ज्यादा बेहतर होती है सिक्योरिटी मिल जाए। लेकिन मैं अब रोड पर साइकिल नहीं चला सकता और ना ही मैं कहीं अकेले जा सकता हूं। सबसे ज्यादा दिक्कत तो मुझे मुझे ट्रैफिक के समय होती है जब मेरी वजह से वहां मौजूद सभी लोग परेशान होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां मेरी गाड़ी होती है वहां बहुत सारी सिक्योरिटी हो जाती है। ऐसे में सब मुझ लुक देते हैं। सलमान ने आगे ये भी कहा कि मैं वह सब कर रहा हूं जो मुझे करने के लिए कहा गया है। दुबई एकदम सेफ है. पर इंडिया में दिक्कत है।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!