Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jun, 2022 04:21 PM
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले स्पीड पकड़ रहे हैं। कोरोना केसों की बढ़ती संख्या के बीच हाल ही में लारा दत्ता के ड्राइवर पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि लारा के परिवार और पूरे स्टाफ का टेस्ट किया गया और रिपोर्ट...
बॉलीवुड तड़का टीम. देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले स्पीड पकड़ रहे हैं। कोरोना केसों की बढ़ती संख्या के बीच हाल ही में लारा दत्ता के ड्राइवर पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि लारा के परिवार और पूरे स्टाफ का टेस्ट किया गया और रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लारा दत्ता के परिवार को उनके बांद्रा स्थित आवास में आइसोलेशन पर रखा गया है।
बता दें, इससे पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता ने मार्च में कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं और बीएमसी ने उसके आवास को सील कर दिया था।
वर्कफ्रंट पर, लारा को आखिरी बार अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' में वाणी कपूर और हुमा कुरैशी के साथ देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'हिचक्स एंड हुकअप्स', 'हंड्रेड' और 'कौन बनेगा शिखरवती' जैसे कुछ प्रोजेक्ट भी किए हैं।