इंटरनेशनल फ्लाइट से वापस लौटी थीं कृति, बोलीं-'घर पहुंचीं तो दिखने लगे कोरोना वायरस जैसे लक्षण'

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Apr, 2020 04:24 PM

kriti kharbanda thinking she is coronavirus positive

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन में हैं। ऐसे में बाॅलीवुड स्टार्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। वहीं एक्ट्रेस कृति खरबंदा के लिए यह लॉकडाउन कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया है। वह लगभग 1 महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन में हैं।

मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन में हैं। ऐसे में बाॅलीवुड स्टार्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। वहीं एक्ट्रेस कृति खरबंदा के लिए यह लॉकडाउन कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया है। वह लगभग 1 महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन में हैं।

PunjabKesari

कृति इस लॉकडाउन में इतने दहशत में आ गई थीं कि उन्हें लगने लगा था कि कोरोना ने उन्हें भी अपने शिकंजे में ले लिया है। दरअसल, कृति बीते महीने बाॅयफ्रेंड पुलकित सम्राट के भाई की सगाई में दिल्ली में थीं। जहां से उन्होंने एक इंटरनेशनल फ्लाइट ली थी और मुंबई पहुंची थीं। मुंबई आते ही सर्दी-खांसी ने उन्हें चपेट में ले लिया। मुंबई मिरर से बात करते हुए कृति ने बताया-'घर पहुंचते ही मुझे जुकाम हो गया था साथ ही खांसी भी आ रही थी।

PunjabKesari

तब तक देश में कोरोना के लिए टेस्ट किट उपलब्ध नहीं था इसलिए डॉक्टर ने मुझसे उस वक्त से ही अलग रहने की सलाह दी थी। साथ ही उन्होंने लक्ष्णों पर निगरानी रखने के लिए कहा था। मेरी तबीयत जब तक ठीक नहीं हुई मैं तीन दिन तक बेहद परेशान रही।

PunjabKesari

मुझे ऐसा लग रहा था कि कहीं कोरोना पॉजिटिव तो नहीं हो गई।' कीर्ति ने बेचैनी से बचने के लिए मेडिटेशन की मदद ली। फिलहाल कीर्ति और पुलकित एक ही बिल्डिंग में रह रहे हैं। कीर्ति कहती हैं कि 'मैं शुक्र मनाती हूं कि पुलकित मेरे साथ हैं। उन कपल के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं जो अलग-अलग रहते हैं। लॉकडाउन में वो कैसे मैनेज कर रहे होंगे।'

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले कृति ने ये भी बताया कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान पुलकित उनका कैसे ख्याल रख रहे हैं। कृति ने कहा- 'पुलकित ही मेरा इन दिनों ख्याल रख रहे हैं। वो मुझे घर में कुछ भी करने नहीं देते। मैंने आज तक पुलकित जैसा ध्यान रखने वाला ब्वॉयफ्रेंड नहीं देखा। पुलकित गिटार बजाते हैं और मैं उनसे आजकल पियानो बजाना सीख रही हूं।' काम की बात करें तो कृति हाल ही में 'हाउसफुल 4' और 'पागलपंती' में नजर आईं थीं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!