'कर्म..पाकिस्तान में मारा गया सरबजीत का कातिल तो रणदीप हुड्डा बोले- आज थोड़ा न्याय...

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Apr, 2024 02:07 PM

karma randeep hooda comments on death of sarabjit singh killer

पाकिस्तान की जेल में 11 साल पहले भारतीय कैदी को सरबजीत को तड़पा-तड़पाकर मारा था। पाकिस्तानियों ने सरबजीत पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं। वहीं रविवार 11 अप्रैल को सरबजीत के हत्यारे आमिर सरफराज को पाकिस्तान के लाहौर में गोली मार दी गई। बताया...

मुंबई: पाकिस्तान की जेल में 11 साल पहले भारतीय कैदी को सरबजीत को तड़पा-तड़पाकर मारा था। पाकिस्तानियों ने सरबजीत पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं। वहीं रविवार 11 अप्रैल को सरबजीत के हत्यारे आमिर सरफराज को पाकिस्तान के लाहौर में गोली मार दी गई। बताया जाता है कि वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का सदस्य था और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का करीबी भी था।

PunjabKesari


 

उसे 2013 में सरबजीत की हत्या के जुर्म में पकड़ा गया था लेकिन 2018 में सबूतों की कमी के चलते उसे छोड़ दिया गया।

 

PunjabKesari

सरफराज ने बेदर्दी की सारी सीमाएं पार करके सरबजीत को टॉर्चर किया था। वहीं अब आमिर सरफराज की मौत पर बाॅलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का रिएक्शन सामने आया है। रणदीप ने कहा कि वह कर्म सामने आता है, भले ही वह अज्ञात लोगों के माध्यम से ही क्यों न किया गया हो। 

PunjabKesari

 

 

रणदीप हुड्डा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, 'कर्म। धन्यवाद 'अज्ञात पुरुष' मेरी बहन दलबीर कौर को याद कर रहा हूं और स्वपनदीप और पूनम को प्यार भेज रहा हूं। आज शहीद सरबजीत सिंह को कुछ न्याय मिला।'

PunjabKesari

 

वहीं एक वेब पोर्टल से बात करते  हुए भावुक रणदीप ने कहा कि यह सब कर्म के बारे में है। एक्टर ने कहा, 'सरबजीत की बायोपिक करते समय यह हमेशा एक बहुत ही दुखद एहसास था कि जब उनके भारत लौटने और उन्हें अपने परिवार के पास वापस लाने की चीजें होने वाली थीं, तो उनकी जेल में हत्या कर दी गई।'

एक्टर ने कहा-'हमलावर के मारे जाने की बात सुनकर मुझे हैरानी है कि दलबीर को क्या महसूस हुआ होगा। मुझे यकीन है कि सालों तक उन्हें पाने के लिए संघर्ष करने के बाद उन्हें न्याय मिलने का एहसास हुआ होगा।' 


गौरतलब है कि  रणदीप हुड्डा ने साल 2016 में बायोग्राफिकल ड्रामा 'सरबजीत' में दमदार एक्टिंग से सबका दिल छू लिया था। रणदीप ने सरबजीत सिंह का किरदार निभाया था। सरबजीत को 1991 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी और कथित आतंकवाद व जासूसी के लिए 22 साल जेल में बिताए थे। फिल्म में ऐश्‍वर्या राय, ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार भी नजर आए थे। अब  रणदीप ने ऐसा क्यों कहा, आइये जानते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!