Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Nov, 2022 09:35 AM
साउथ सुपरस्टार कमल हासन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। कमल हासन को तेज बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें 23 नवंबर को चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जांच के बाद...
मुंबई: साउथ सुपरस्टार कमल हासन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। कमल हासन को तेज बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें 23 नवंबर को चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जांच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें रेग्यूलर हेल्थ चेकअप के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल एक्टर की स्थिति में सुधार है।हालांकि अभी तक कमल हासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि एक्टर को आज हाॅस्पिटल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि कमल हासन बुधवार दोपहर हैदराबाद से चेन्नई पहुंचे। यहां देर रात उन्हें बेचैनी और बुखार की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
काम की बात करें तो कमल हासनशंकर की 'इंडियन 2', हिट रियलिटी शो 'बिग बॉस तमिल' में बिजी हैं।