Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Feb, 2024 01:00 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने बीते दिनों ही ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने सुकेश पर जेल में रहकर लेटर भेजकर परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया था।इसके साथ ही उनसे जुड़ा कोई भी लेटर पब्लिक करने से रोकने के लिए...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने बीते दिनों ही ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने सुकेश पर जेल में रहकर लेटर भेजकर परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया था।
इसके साथ ही उनसे जुड़ा कोई भी लेटर पब्लिक करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की थी। लेकिन अब शिकायत के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने ये याचिका वापिस ले ली है। जी हां, आपने ठीक पढ़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब जैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत में दी अपनी याचिका वापस ले ली है।
जैकलीन और सुकेश 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस के कारण चर्चा में हैं। ये मामला दिसंबर 2021 का है। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने के बाद जैकलीन से ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। एक्ट्रेस इंडिया से बाहर भी नहीं जा सकती थीं।
सुकेश 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने के बाद जैकलीन के करियर पर भी इसका असर पड़ा। उन्हें नागार्जुन स्टारर मूवी 'द घोस्ट' से हटा दिया गया।