Edited By Smita Sharma, Updated: 17 May, 2024 02:42 PM
दीपिका पादुकोण इस समय अपनी लाइफ के खूबसूरत फेज यानि प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। दीपिका सितंबर महीने में प्यारे से बच्चे की मां बनेंगी। जैसे-जैसे दीपिका की प्रेग्नेंसी का महीना रहा है एक्ट्रेस खुद को ग्लैमर की दुनिया से दूर करती जा रही...
मुंबई: दीपिका पादुकोण इस समय अपनी लाइफ के खूबसूरत फेज यानि प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। दीपिका सितंबर महीने में प्यारे से बच्चे की मां बनेंगी। जैसे-जैसे दीपिका की प्रेग्नेंसी का महीना रहा है एक्ट्रेस खुद को ग्लैमर की दुनिया से दूर करती जा रही हैं। वहीं अगर दीपिका स्पाॅट हो भी जाएं तो वह खुद को कैमरों से बचाती ही नजर आती हैं।
इसी बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है जो इस समय चर्चा में हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि इसमें दीपिका बच्चे की सोनोग्राफी रिपोर्ट दिख रही हैं। तस्वीर में, एक औरत के हाथ में अल्ट्रासाउंड की फोटो पकड़ी हुई है। साथ ही उस महिला ने एक लड़के को गले लगाया हुआ है।
दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। दोनों ने कैप लगा रखी है। लड़के के कैप पर डैड और लड़की के कैप पर मॉम लिखा हुआ है।तस्वीर में दिख रही हसीना का डिंपल और चेहरा दीपिका जैसा दिख रहा है। वहीं होने वाले पिता कैमरे की तरफ पीठ किए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दीपिका-रणवीर ही हैं।
वहीं हम आपको बता दें कि तस्वीर में दिख रहा कपल रणवीर दीपिका नहीं हैं। असल में ये तस्वीर Halime Kucuk की है जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही ये फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उनकी स्माईल दीपिका से मिल रही है इसी का फायदा उठाते हुए लोगों ने इसे एक्ट्रेस की रिपोर्ट बातकर वायरल कर दिया।
बता दें कि प्रेग्नेंसी में भी दीपिका का वर्क कमिटमेंट जारी है। दीपिका इन दिनों 'सिंघम अगेन' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह भी हैं। इसके अलावा दीपिका को प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' में भी नजर आएंगी जो 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।