एक्सल एंटरटेनमेंट की 'लक्ष्य' की 20वीं एनिवर्सरी को ऋतिक रोशन ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 18 Jun, 2024 05:53 PM

hrithik celebrated the 20th anniversary of excel entertainment s lakshya

ऋतिक रोशन स्टारर आइकॉनिक फिल्म लक्ष्य के 20 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म में करण शेरगिल की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक नोट साझा किया है।

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। ऋतिक रोशन स्टारर आइकॉनिक फिल्म लक्ष्य के 20 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म में करण शेरगिल की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक नोट साझा किया है। फरहान अख्तर के विजनरी डायरेक्शन में बनी लक्ष्य ने सिर्फ सिनेमाई मानदंडों को चुनौती नहीं दी, बल्कि इसने ऋतिक रोशन के लिए पर्सनल ग्रोथ और नई आर्टिस्टिक राहों को समझने का भी मौका दिया।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का एक वीडियो, कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपने न भूलने वाले एक्सपीरियंस को बताते नजर आ रहे हैं: 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

"फ्रेंड्स, फिल्म मेकिंग, फन और देखो पलक झपकते ही ##20yearsOfLakshya पूरे हो गए♥️ वापस आ रही है 21 जून से सिनेमाघरों में।"

2004 में रिलीज़ हुई, लक्ष्य ने करण शेरगिल के किरदार के ज़रिए लचीलापन और पहचान के सार को खुद में पकड़ा था। यह एक ऐसी भूमिका थी जो खुद ऋतिक की अपनी यात्रा के साथ गहराई से मेल खाती है। ऋतिक को फरहान अख्तर के साथ काम करना याद है, और यह भी कैसे डायरेक्टर के काम करने के अनोखे तरीके ने उन्हें एक्टिंग में सामान्य सीमाओं से आगे बढ़ने में मदद की।फरहान को कैमरे पर असल इमोशंस और कमज़ोरियों को दिखाने की ऋतिक की टेलेंट पर पूरा भरोसा था। और इसी भरोसे की वजह से ऋतिक ने ऐसी एक्टिंग की जो बीस साल बाद भी दर्शकों को इंप्रेस करने से नहीं चूकती। 

"लक्ष्य" को क्रिटिक्स से सराहना मिली है, और इस तरह से फिल्म ने इंडियन सिनेमा पर एक लंबे समय तक रहने वाला प्रभाव छोड़ा है। इसकी दमदार कहानी और टाइमलेस थीम ने दर्शकों में कई जेनरेशंस को इंस्पायर किया है। अब जब फिल्म एक बार फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है, ऋतिक रोशन दर्शकों को एक सिनेमाई मास्टरपीस देखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह फिल्म बहादुरी और आत्म-खोज की ताकत के थीम का जरिए दर्शकों से कनेक्ट कर पाती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!