Edited By suman prajapati, Updated: 06 Dec, 2022 12:02 PM
टीवी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंधी हुई हैं। शादी के बाद भी कपल की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। इसी बीच शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की है। वहीं दोनों की आफ्टर...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंधी हुई हैं। शादी के बाद भी कपल की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। इसी बीच शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की है। वहीं दोनों की आफ्टर पार्टी का वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें जिसमें नई नवेली दुल्हनिया पति संग जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।
हंसिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की और इसके साथ पति सोहेल को टैग किया और दिल वाला इमोजी बनाया है।
शेयर की गई तस्वीर में हंसिका अपने मेहंदी वाले हाथों में पहनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। मेहंदी वाले हाथों पर लाल चूड़ा और डायमंड रिंग लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं।
वहीं सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूली वेड आफ्टर पार्टी में जमकर धमाल मचा रहे हैं। हंसिका और सोहेल साउथ के सुपरहिट गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, एक वीडियो में सोहेल अपनी पत्नी को केसरिया सॉन्ग डेडिकेट करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें, हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की शादी जयपुर के मुन्दोता फोर्ट और पैलेस में धूमधाम से हुई। कपल ने शादी से पहले काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था।