'मैंने पायल है छनकाई' रिक्रियेट करने पर नेहा पर भड़की फाल्गुनी पाठक, सिंगर के खिलाफ लेना चाहती हैं लीगल एक्शन

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Sep, 2022 08:01 AM

falguni pathak on neha remake maine payal hai wish i could take legal action

सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी सिंगिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वह आए दिन अपने नए-नए गानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। रिमिक्स गानों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली नेहा ने हाल ही में 90 के दशक का मशहूर गाना 'मैंने पायल है छनकाई' का...

मुंबई: सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी सिंगिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वह आए दिन अपने नए-नए गानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। रिमिक्स गानों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली नेहा ने हाल ही में 90 के दशक का मशहूर गाना 'मैंने पायल है छनकाई' का रिमिक्स वर्जन रिलीज किया है। इस गाने की रिलीज के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।  नेटिजन्स उन्हें बुरी तरह से लताड़ लगा रहे हैं।

PunjabKesari

जहां कोई उनकी सिंगिंग पर बैन लगाने की बात कर रहा है तो कोई  सिंगर को जेल तक भेजने तक की बात कर रहे है। सोशल मीडिया पर उठती इन मांगों के बीच अब गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक का रिएक्शन भी सामने आ गया।  फाल्गुनी पाठक नेहा कक्कड़ पर लीगल एक्शन लेना चाहती हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक फाल्गुनी के पास गाने के लीगल राइट्स न होने के कारण वह नेहा पर केस नहीं कर पा रही हैं लेकिन वह उनसे बहुत निराश हैं। एक इंटरव्यू के दौरान फाल्गुनी पाठक ने कहा-'मैं गाने के लिए हर तरफ से इतना प्यार पाकर बेहद खुश और अभिभूत महसूस कर रही हूं, इसलिए अपनी भावनाओं को शेयर करना पड़ा।' 

PunjabKesari

फाल्गुनी पाठक ने यह भी साझा किया कि ओ सजना के निर्माताओं ने उनसे इसे लेकर संपर्क नहीं किया था।  वहीं जब फाल्गुनी पाठक से पूछा गया कि वह कानूनी रास्ता अपनाने की योजना बना रही है। इस पर फाल्गुनी ने निराशा जाहिर करते हुए कहा-'काश मैं कर पाती लेकिन अधिकार मेरे पास नहीं हैं।'

 

इससे पहले फाल्गुनी पाठक ने रिमिक्स को लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल, फाल्गुनी पाठक ने सोशल मीडिया यूजर्स के स्क्रीनशॉट्स अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर नेहा पर निशाना साधा। शेयर की गई स्टोरी में एक यूजर ने नेहा की क्लास लगाते हुए लिखा था- 'पहले से जो चीजें से हैं उसी के जरिए पैसा कमाने की बजाय उन्हें अपने दिमाग और कला का इस्तेमाल ओरिजिनल कंटेंट को बनाने में करना चाहिए था।'

PunjabKesari

वहीं दूसरी स्टोरी में लिखा था- 'हमारे बचपन की यादों को इस तरह बर्बाद किया जा रहा है।' फाल्गुनी द्वारा शेयर की गई तीसरी स्टोरी में लिखा था- 'बंद करो ये पाप। कृपया कोई इस ऑटोट्यून सिंगर और उसके रिमिक्स को बैन करो।'


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!