नहीं रहे दीपिका चिखलिया को हीरोइन बनाने वाले निर्देशक चंदर ,संगीतकार हंसराज बहल के थे बेटे

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2024 03:18 PM

director chander hansraj bahl passes away

मशहूर म्यूजिक कंपोजर हंसराज बहल के बेटे और निर्देशक चंदर हंसराज बहल अब हमारे बीच नहीं रहे।  एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को हीरोइन बनाने का श्रेय चंदर हंसराज को जाता है। चंदर हंसराज ने 'रामायण' सीरियल फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की डेब्यू फिल्म 'सुन मेरी...

मुंबई: मशहूर म्यूजिक कंपोजर हंसराज बहल के बेटे और निर्देशक चंदर हंसराज बहल अब हमारे बीच नहीं रहे।  एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को हीरोइन बनाने का श्रेय चंदर हंसराज को जाता है। चंदर हंसराज ने 'रामायण' सीरियल फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की डेब्यू फिल्म 'सुन मेरी लैला' का निर्देशन किया था। यह फिल्म 1983 में आई थी। दीपिका के अलावा इसमें राज किरण, टीपी जैन, बीरबल और मधु मल्होत्रा जैसे स्टार्स भी नजर आए।

PunjabKesari

 


उन्होंने कई हिंदी और गुजराती धारावाहिकों का निर्देशन किया था 'जननी' और 'पिया का घर' उनके मशहूर सीरियल हैं।  उन्होंने कई चर्चित धारावाहिकों का निर्देशन किया। इसके अलावा उन्होंने गुजराती भाषा के शो का भी निर्देशन किया। 

PunjabKesari

 

चंदर हंसराज बहल ने 'हुकूमत जट दी' और 'दर्द ए दिल' का भी डायरेक्ट किए। टीवी धारावाहिकों के अलावा चंद्र हंसराज बहल ने फिल्मों का भी निर्देशन किया। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म सुन सजना (1982) का निर्देशन किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!