Edited By Smita Sharma, Updated: 03 May, 2024 01:22 PM
बाॅलीवुड के लेजेंडरी कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने गुरुवार 2 मई को अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मनाई। वेडिंग एनिवर्सरी पर हेमा ने धर्मेंद्र के नाम प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग बिताए लम्हों का वीडियो शेयर किया था। इसके...
मुंबई: बाॅलीवुड के लेजेंडरी कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने गुरुवार 2 मई को अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मनाई। वेडिंग एनिवर्सरी पर हेमा ने धर्मेंद्र के नाम प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग बिताए लम्हों का वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा कपल ने 44वीं सालगिरह को और खास बनाने के लिए एक बार फिर शादी रचाई। जी हां, हेमा मालिनी ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कपल को गले में बड़ी-बड़ी माला पहने हुए देखा जा सकता है।
ऐसे में कुछ लोग कपल के दोबारा शादी करने का भी अंदाजा लगा रहे हैं। अपनी 44वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ट्विनिंग करते हुए भी नजर आए।
धर्मेंद्र ने रस्ट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर की ट्राउजर पहनी थी। वहीं हेमा मालिनी सफेद बेस पर रस्ट कलर के प्रिंट वाली खूबसूरत साड़ी पहनी थीं। 75 साल की उम्र में भी हेमा मालिनी बला की खूबसूरत लग रही थीं।
एक तस्वीर में धर्मेंद्र हेमा मालिनी के गालों पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस उनके प्यार की मिसाल भी दे रहे हैं कि इस उम्र में भी दोनों का प्यार जरा कम नहीं हुआ है।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल की बेटी ईशा देओल भी उनके साथ नजर आईं। वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन हेमा मालिनी के मुंबई वाले घर में ही हुआ है।हेमा मालिनी ने वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया-'घर से आज की फोटो।'
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 1970 में हुई थी जब वह फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' की शूटिंग कर रहे थे। हेमा- धर्मेंद्र की जोड़ी खूब पसंद आई थी। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने जब शादी करने का फैसला किया तो दोनों के परिवार इसके खिलाफ थे हालांकि मुश्किलों को पार करके हुए हेमा-धर्मेंद्र ने 1980 में शादी कर ली।
शादी के बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दो बेटियों- ईशा और अहाना के माता-पिता बने। ड्रीमगर्ल से शादी करने से पहले धर्मेंद्र शादीशुदा थे. धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के 4 बच्चे हैं। दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता, अजिता।