Edited By suman prajapati, Updated: 22 Sep, 2023 01:50 PM
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने बेटे संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने जून के महीने में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था, जिसका उन्होंने अभी तक चेहरा रिवील नहीं किया था। लेकिन अब बेटे रुहान के जन्म के...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने बेटे संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने जून के महीने में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था, जिसका उन्होंने अभी तक चेहरा रिवील नहीं किया था। लेकिन अब बेटे रुहान के जन्म के तीन महीने बाद दीपिका-शोएब ने अपने लाडले का प्यारा सा चेहरा फैंस को दिखा दिया है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है।
दीपिका कक्कड़ और शोएब ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे का चेहरा रिवील करते हुए लिखा- ''आप सभी को हमारे रूहान से परिचय करवा रहे हैं।
दुआओं में शामिल रखिएगा।''
इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीपिका का लाडला बेहद ही क्यूट है। मम्मी-पापा रुहान के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं और उनका शहजादा कैमरे की तरफ देख रहा है। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें, दीपिका कक्कड़ ने 21 जून 2023 को बेटे रुहान को जन्म दिया था। उन्होंने साल 2018 में 'ससुराल सिमर का' को-स्टार शोएब इब्राहिम से शादी रचाई थी। इससे पहले दीपिका ने साल 2011 में रौनक सैमसन से शादी की थी, लेकिन दोनों 2015 में अलग हो गए थे।