Edited By suman prajapati, Updated: 10 May, 2024 05:46 PM
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में अपने बेटे जीहान खान का पहला बर्थडे मनाया। हालांकि, इस खुशियों के माहौल के बीच अचानक BMC ने धावा बोल दिया। बीएमसी ने होटल के बाहर का वेलकम गेट भी तोड़ दिया। ऐसे में बीएमसी ने एक्ट्रेस के लाडले का खास...
मुंबई. बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में अपने बेटे जीहान खान का पहला बर्थडे मनाया। हालांकि, इस खुशियों के माहौल के बीच अचानक BMC ने धावा बोल दिया। बीएमसी ने होटल के बाहर का वेलकम गेट भी तोड़ दिया। ऐसे में बीएमसी ने एक्ट्रेस के लाडले का खास दिन बर्बाद कर दिया।
गौहर और जैद ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में जंगल थीम्ड पार्टी का आयोजन किया था, जहां टीवी और बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे थे। इसी बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने आकर माहौल खराब कर दिया। बीएमसी ने पहले तो होटल स्टाफ को गेट गिराने के लिए कहा लेकिन होटल स्टाफ द्वारा मना करने पर बीएमसी खुद गेट उखाड़ा और उसे अपने साथ ले गए। इसपर BMC ने हवाला दिया कि ये जंगल थीम्ड बार्थडे गेट फुटपाथ तक आ रहा है जो सही नहीं है। हालांकि, इस पर अभी गौहर या जैद का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
काम की बात करें तो गौहर खान को आखिरी बार डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 11' में देखा गया था।