Edited By suman prajapati, Updated: 17 Dec, 2025 12:45 PM

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने हालिया रिलीज सॉन्ग 'लॉलीपॉप... कैंडी शॉप' को लेकर सुर्खियों में है। उनका ये गाना रिलीज के साथ ही विवादों में आ गया है। इस गाने में नेहा के डांस स्टेप को लेकर उनकी खूब किरकिरी हो रही है और इन्हें अश्लील बताया...
मुंबई. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने हालिया रिलीज सॉन्ग 'लॉलीपॉप... कैंडी शॉप' को लेकर सुर्खियों में है। उनका ये गाना रिलीज के साथ ही विवादों में आ गया है। इस गाने में नेहा के डांस स्टेप को लेकर उनकी खूब किरकिरी हो रही है और इन्हें अश्लील बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, गाने में डांस स्टेप्स को लेकर नेहा पर देश की संस्कृति खराब करने का इल्जाम भी लगाया जा रहा है।
नेहा कक्कड़ का ये गाना एक दिन पहले ही यूट्यूब पर आया है। इसे उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ बनाया है। वो भी म्यूजिक वीडियो में हैं। 'लॉलीपॉप... कैंडी शॉप' गाने के सिंगर नेहा और टोनी हैं। म्यूजिक और लिरिक्स टोनी का है। गाने को प्रोड्यूस भी उन्होंने ही किया है।
वहीं, नेहा सिंगिंग के साथ ही गाने में डांस भी करती नजर आ रही हैं। उनका एक डांस स्टेप देखकर लोगों का दिमाग घूम गया। लोग कहना है कि वह कोरियर की कॉपी कर रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि नेहा को इस तरह की हरकत करने में शर्म आनी चाहिए।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- 'ये नेहा धक्कड़ क्या करना चाहती है। भारतीय संस्कृति को किस दिशा में लेकर जा रही है। अब देश के युवा इससे क्या ही सीखेंगे।'
दूसरे ने कहा- '#NehaKakkar ये क्या बकवास कर रही है? क्या उसने और भी छोटी दिखने के लिए कोई सर्जरी करवाई है? और वो नकली कोरियन बनने की कोशिश क्यों कर रही है..? वो बीच में आ गई है, गाने में न तो इंडियन फील है और न ही कोरियन। शादीशुदा औरतों को ऐसी बकवास करना बंद कर देना चाहिए।'
किसी ने लिखा, 'उनके गाने और वीडियो दिन-ब-दिन घटिया, बेशर्म, अजीब और शैतानी होते जा रहे हैं...।'