Edited By suman prajapati, Updated: 21 May, 2024 05:04 PM
टीवी सीरियल 'बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर अविका गौर ने घर घर अपनी खूब पहचान बनाई है। हालांकि, वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम कई बार उनके को-एक्टर मनीष रायसिंहन के साथ...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल 'बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर अविका गौर ने घर घर अपनी खूब पहचान बनाई है। हालांकि, वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम कई बार उनके को-एक्टर मनीष रायसिंहन के साथ जोड़ा गया। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि एक्ट्रेस शादी से पहले मां बन चुकी हैं। अब हाल ही में इन सब रिपोर्ट्स पर अविका ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अविका गौर ने अपने रिश्ते के बारे में कहा ‘जब हमारे अफेयर की खबरें उड़ी तो हम शॉक्ड थे। मुझे और मनीष को लगा कि हम कुछ ऐसा दिखा रहे होंगे जिससे ये सारी बातें बन रही हैं। इसलिए हमने सेट पर बात करना बंद कर दिया और जब हमने दूरी बना ली तब भी लोगों ने बातें बनाना बंद नहीं किया।’
मां बनने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए अविका गौर ने कहा ‘मुझे लेकर ऐसा लिखा गया कि मेरा एक बच्चा है। ऐसी बातें लिखने से पहले लोग कुछ सोचते ही नहीं हैं। हमारे पेरेंट्स भी इन अफवाहों पर हंसते थे।’ मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।