Edited By Parminder Kaur, Updated: 18 Jul, 2024 11:56 AM
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल ने नया अपार्टमेंट लिया है, जो मुंबई के अपस्केल पाली हिल इलाके में है। यह अपार्टमेंट 3,350 स्क्वायर फीट है और संधू पैलेस बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर स्थित है। इस बिल्डिंग में कुल 18 फ्लोर हैं।...
मुंबई. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल ने नया अपार्टमेंट लिया है, जो मुंबई के अपस्केल पाली हिल इलाके में है। यह अपार्टमेंट 3,350 स्क्वायर फीट है और संधू पैलेस बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर स्थित है। इस बिल्डिंग में कुल 18 फ्लोर हैं। एक्टर आमिर खान भी इसी इलाके में रहते हैं। अब अथिया और केएल राहुल आमिर खान के पड़ोसी बन गए हैं।
IndexTap.com से मिले प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार, इस बिल्डिंग को BMC से पार्शियल ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है। अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इस अपार्टमेंट के लिए 1.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी है। इस बिल्डिंग में चार पार्किंग हैं। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई को किया गया था। इस अपार्टमेंट की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बता दें पाली हिल इलाका मुंबई का बेहद पॉश इलाका है और यहां बॉलीवुड के कई स्टार्स रहते हैं, जिनमें दिलीप कुमार, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और तृप्ति डिमरी का नाम शामिल है।