माथे पर कुमकुम...कलीरे...सुर्ख लाल लहंगे में राजकुमारी से कम नहीं लगी आरती सिंह, गोविंदा की भांजी के चूड़े ने खींचा सबका ध्यान

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Apr, 2024 12:02 PM

arti singh bridal look will steal your heart

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध गई हैं। आरती सिंह ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग इस्काॅन मंदिर में सात फेरे लिए। आरती की शादी शादी टाॅक ऑफ द टाउन रहीं। इसकी पहली वजह थी आरती के मामा यानि एक्टर गोविंदा जिनका हर किसी को...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध गई हैं। आरती सिंह ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग इस्काॅन मंदिर में सात फेरे लिए। आरती की शादी शादी टाॅक ऑफ द टाउन रहीं। इसकी पहली वजह थी आरती के मामा यानि एक्टर गोविंदा जिनका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। दरअसल, गोविंदा और आरती के भाई कृष्णा अभिषेक के बीच सालों से खटपट थी। ऐसे में हर किसी को आरती की शादी में बस गोविंदा का इंतजार था।

PunjabKesari

 

वहीं गोविंदा भी मामा का फर्ज निभाते हुए शादी में पहुंचे। इसके अलावा आरती के लुक्स ने भी खूब चर्चा बटोरी। हल्दी सेरेमनी से लेकर फेरे तक आरती सिंह ने अपने लुक्स के साथ कोई समझौता नहीं किया। वह हर आउटफिट में अलग और बेहद ही प्यारी लग रही थीं। शादी वाले दिन तो उनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। एक्ट्रेस ने इस दौरान एक नहीं बल्कि दो ब्राइडल लुक कैरी कर दिल जीत लिया।

PunjabKesari

हसीना ने  पेस्टल शेड्स के ट्रेंड को छोड़ वरमाला के लिए सुर्ख लाल लहंगे को चुना।  रेड लहंगे में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। इस लहंगे पर गोल्डन सितारों से हैवी वर्क किया गया था, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था।

PunjabKesari

लहंगे के ऊपर के पोर्शन पर गोल्डन सितारों से धारियां बनी हुई थीं, तो हर कली में फूलों का डिजाइन भी बना हुआ था। वहीं, नीचे के पोर्शन पर हैवी बॉर्डर था और फिर उसके ऊपर सभी कलियों में फूलों के बीच सितारों से बने हिरण थे। इसमें पत्तियों को ग्रीन सितारों से बनाया गया था जो इस ब्राइडल अटायर में एक अलग टच ला रहा था।

PunjabKesari

 

ब्लाउज

आरती के ब्लाउज का डिजाइन भी बेहद खास था। डीप वी नेक शेप का का ब्लाउज कैरी कर अपने लुक को बोल्ड टच दिया। इसकी चोली पर फूलों का डिजाइन था, तो स्लीव्स और नीचे के बॉर्डर को कर्व रखा गया था। जिन पर रेड मोती लटके थे। 

PunjabKesari

 

दो दुपट्टे

ब्राइड ने अपने रेड लंहगे को दो दुपट्टों के साथ स्टाइल किया था। जिनमें से एक को उन्होंने अपने सिर पर ओढ़ा था, तो दूसरे को अपने पल्लू की तरह स्टाइल किया था। जिस पर कढ़ाई के साथ गोटा पट्टी की लेस लगी थी।

PunjabKesari

 

ज्वेलरी

उन्होंने माथापट्टी पहनी, तो उसके मैचिंग इयररिंग्स, नेकलेस और हाथफूलों को भी कैरी किया था। कुंदन की इस ज्वेलरी पर रेड और ग्रीन कलर के मोती लगे थे। इसके साथ ही ब्राइड ने बड़ी सी नथ पहनी, जिसकी डोरी मोतियों से बनी थी। ये नथ इस बाला की ब्यूटी को और बढ़ा रही थी। नई नवेली दुल्हन ने लाल चूड़े, कलीरे और कुछ रिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। आरती का चूड़ा भी बेहद खास था इसके कड़े के ऊपर एक्ट्रेस का नाम लिखा था। 

PunjabKesari

 

हेयरस्टाइल

अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बालों का स्लीक बन बनाकर उनमें गजरा लगाया था। ये हेयरस्टाइल उनकी माथापट्टी और ओवरऑल लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।

PunjabKesari

 

मेकअप

ब्राइड ने अपने मेकअप को काफी सटल रखा था जो उनके फीचर को बड़ी ही खूबसूरती से इनहैंस कर रहा था। वसबसे ज्यादा ध्यान आरती के माथे पर लगे कुमकुम ने खींचा जो आजकल कम ही दुल्हन लगाए दिखती हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!