13  साल की उम्र में भाई के दोस्त ने लूटी इज्जत..एक्स BF ने थ्रीसम के लिए किया मजबूर..एक्ट्रेस मेना सुवारी के खुलासे सुन उड़ जाएंगे होश

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Aug, 2022 08:04 AM

actress mena suvari says ex manipulated her into threesomes

हॉलीवुड एक्ट्रेस मेना सुवारी केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी क्यूटनेस से भी लोगों के दिलों में छाई रहती हैं। हाल ही में मेना ने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने दावा किया है कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें दूसरी औरतों के साथ थ्रीसम करने के...

लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस मेना सुवारी केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी क्यूटनेस से भी लोगों के दिलों में छाई रहती हैं। हाल ही में मेना ने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने दावा किया है कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें दूसरी औरतों के साथ थ्रीसम करने के लिए मजबूर किया था। 43 साल की एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में ऐसे ऐसे खुलासे किए जिसे सुन हर किसी के होश उड़ा दिए। रिपोर्ट के अनुसार मेना ने अपने पिछले संबंधों के बारे में बात की लेकिन उस इंसान का नाम नहीं बताया जिसने उनके साथ हर कसर पूरी की। 

PunjabKesari

सुवारी ने बताया है कि उस लाइटिंग इंजीनियर ने उनका यौन शोषण किया था जब वो छोटी थीं और केवल कुछ सालों बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि उसने उनके साथ क्या किया है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने कहा-'मिस्ट्री मैन ने उसे दूसरी औरतों के साथ थ्रीसम करने के लिए मजबूर किया जिससे वो सेट पर मिली थीं। सालों बाद जब वह उन औरतों में से एक से टकराईं तो सुवारी को शर्मसार होना पड़ा जब उसने उनसे बातचीत की और महसूस किया कि उनके साथ क्या किया गया था।' सुवारी ने इंटरव्यू में उन औरतें से हुई बात को याद करते हुए बताया- 'मैंने कहा-''मैं चाहती हूं कि आप यह जान लें कि मैं कभी भी ये काम नहीं करना चाहती हूं।'' वह हैरान थी। उसने कहा-''ओह उसने मुझसे कहा था कि तुम ऐसा करना चाहती हो।''

PunjabKesari

सुवारी ने आगे कहा- 'यह मेरे लिए आंख खोलने वाला एक्सपीरियंस था। मेरे साथ कैसे छेड़छाड़ की जा रही थी और मुझे पता नहीं था। परिस्थितियां मेरे लिए बनाई गई थीं और मैं इन सबमें बुरी तरह फंस गई थी।' अपनी बात जारी रखते हुए 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' कहा उन्हें उसी एक्स बॉयफ्रेंड ने सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया गया।उन्होंने कहा-' मुझे प्यार नहीं मिला। मैं सिर्फ एक शरीर थी उसकी इच्छाओं के लिए।'

PunjabKesari


उन्होंने आगे कहा-'मैं कभी भी उन चीजों के बारे में निगेटिव नहीं बोलना चाहती जो दूसरे लोगों के लिए बहुत अच्छी हो सकती हैं। मुझे इसे करने का ऑप्शन या इजाजत नहीं दी गई थी और यही मेरे लिए इतना भयंकर था। जब आप यौन शोषण का अनुभव करते हैं तो यह बहुत गड़बड़ है क्योंकि इसका एक हिस्सा अच्छा भी है लेकिन फिर दूसरा हिस्सा दुखद है, इसलिए आप डर जाते हैं, आप नहीं जानते कि क्या सही है।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि  मेना ने बीते साल उनके भाई के दोस्त के बलात्कार करने के बारे में बात की थी। उन्होंने अपनी किताब 'द ग्रेट पीस' में अपने भयानक अनुभव को शेयर किया। सुवारी ने कहा कि उन्होंने 13 साल की उम्र में बलात्कार सहने के बाद दर्द को कम करने के लिए ड्रग्स और एल्कोहल लेना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी बुक में इसके बारे में लिखा था। मेना सुवारी  'अमेरिकन पाई' फ्रैंचाइज़ी, 'रमर हैज़ इट' और 'किस द गर्ल्स' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!