Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Aug, 2022 08:04 AM
हॉलीवुड एक्ट्रेस मेना सुवारी केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी क्यूटनेस से भी लोगों के दिलों में छाई रहती हैं। हाल ही में मेना ने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने दावा किया है कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें दूसरी औरतों के साथ थ्रीसम करने के...
लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस मेना सुवारी केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी क्यूटनेस से भी लोगों के दिलों में छाई रहती हैं। हाल ही में मेना ने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने दावा किया है कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें दूसरी औरतों के साथ थ्रीसम करने के लिए मजबूर किया था। 43 साल की एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में ऐसे ऐसे खुलासे किए जिसे सुन हर किसी के होश उड़ा दिए। रिपोर्ट के अनुसार मेना ने अपने पिछले संबंधों के बारे में बात की लेकिन उस इंसान का नाम नहीं बताया जिसने उनके साथ हर कसर पूरी की।
सुवारी ने बताया है कि उस लाइटिंग इंजीनियर ने उनका यौन शोषण किया था जब वो छोटी थीं और केवल कुछ सालों बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि उसने उनके साथ क्या किया है।
एक्ट्रेस ने कहा-'मिस्ट्री मैन ने उसे दूसरी औरतों के साथ थ्रीसम करने के लिए मजबूर किया जिससे वो सेट पर मिली थीं। सालों बाद जब वह उन औरतों में से एक से टकराईं तो सुवारी को शर्मसार होना पड़ा जब उसने उनसे बातचीत की और महसूस किया कि उनके साथ क्या किया गया था।' सुवारी ने इंटरव्यू में उन औरतें से हुई बात को याद करते हुए बताया- 'मैंने कहा-''मैं चाहती हूं कि आप यह जान लें कि मैं कभी भी ये काम नहीं करना चाहती हूं।'' वह हैरान थी। उसने कहा-''ओह उसने मुझसे कहा था कि तुम ऐसा करना चाहती हो।''
सुवारी ने आगे कहा- 'यह मेरे लिए आंख खोलने वाला एक्सपीरियंस था। मेरे साथ कैसे छेड़छाड़ की जा रही थी और मुझे पता नहीं था। परिस्थितियां मेरे लिए बनाई गई थीं और मैं इन सबमें बुरी तरह फंस गई थी।' अपनी बात जारी रखते हुए 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' कहा उन्हें उसी एक्स बॉयफ्रेंड ने सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया गया।उन्होंने कहा-' मुझे प्यार नहीं मिला। मैं सिर्फ एक शरीर थी उसकी इच्छाओं के लिए।'
उन्होंने आगे कहा-'मैं कभी भी उन चीजों के बारे में निगेटिव नहीं बोलना चाहती जो दूसरे लोगों के लिए बहुत अच्छी हो सकती हैं। मुझे इसे करने का ऑप्शन या इजाजत नहीं दी गई थी और यही मेरे लिए इतना भयंकर था। जब आप यौन शोषण का अनुभव करते हैं तो यह बहुत गड़बड़ है क्योंकि इसका एक हिस्सा अच्छा भी है लेकिन फिर दूसरा हिस्सा दुखद है, इसलिए आप डर जाते हैं, आप नहीं जानते कि क्या सही है।'
गौरतलब है कि मेना ने बीते साल उनके भाई के दोस्त के बलात्कार करने के बारे में बात की थी। उन्होंने अपनी किताब 'द ग्रेट पीस' में अपने भयानक अनुभव को शेयर किया। सुवारी ने कहा कि उन्होंने 13 साल की उम्र में बलात्कार सहने के बाद दर्द को कम करने के लिए ड्रग्स और एल्कोहल लेना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी बुक में इसके बारे में लिखा था। मेना सुवारी 'अमेरिकन पाई' फ्रैंचाइज़ी, 'रमर हैज़ इट' और 'किस द गर्ल्स' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।