Edited By suman prajapati, Updated: 09 Nov, 2023 02:39 PM
29 वर्षीय एक्ट्रेस और ब्राज़ीलियाई मॉडल लुआना एंड्रेड अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को कॉस्मेटिक प्रक्रिया के दौरान 4 बार दिल का दौरा पड़ा और उसके बाद उनकी मौत हो गई है। एक्ट्रेस की मौत से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।
बॉलीवुड तड़का टीम. 29 वर्षीय एक्ट्रेस और ब्राज़ीलियाई मॉडल लुआना एंड्रेड अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को कॉस्मेटिक प्रक्रिया के दौरान 4 बार दिल का दौरा पड़ा और उसके बाद उनकी मौत हो गई है। एक्ट्रेस की मौत से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लुआना एंड्रेड की सैन लुइस अस्पताल में लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान मौत हो गई थी। सर्जरी के लगभग ढाई घंटे बाद लुआना की दिल की धड़कन रुक गई। डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी वे एक्ट्रेस को बचा नहीं पाए। सुबह 5:30 बजे उनका निधन हो गया था।
वहीं, अस्पताल द्वारा जारी किए एक बयान में कहा गया, “सर्जरी बाधित हुई और मरीज का परीक्षण किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर घनास्त्रता का पता चला। जिसके बाद लुआना को आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें दवा और हेमोडायनामिक दिया गया।”
सर्जन डिओवेन रुआरो के अनुसार, चैकअप के दौरान लुआना का स्वास्थ्य सही था। ऑपरेटिव से पहले पूरी जांच की गई थी, हालांकि, दुर्भाग्य से हम उन्हें नहीं बचा पाए, जिससे हमें दुखी हैं।"