Edited By Shivani Soni, Updated: 31 Jul, 2024 01:45 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म वीर से डेब्यू किया था। मगर इतना बड़ा प्रोजेक्ट भी उनके करियर को बचा नहीं पाया। इस फिल्म के बाद से उनकी तुलना कटरीना कैफ की हमशक्ल के तौर पर होने लगी। इस वजह से एक्ट्रेस को काम ढूंढ़ने में भी काफी...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म वीर से डेब्यू किया था। मगर इतना बड़ा प्रोजेक्ट भी उनके करियर को बचा नहीं पाया। इस फिल्म के बाद से उनकी तुलना कटरीना कैफ की हमशक्ल के तौर पर होने लगी। इस वजह से एक्ट्रेस को काम ढूंढ़ने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी। फिर उन्हें हाउसफुल 2 हेट स्टोरी 2 अक्सर 2 जैसी कुछ फिल्मों में काम किया।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे नेगेटिविटी ने उनके करियर पर बुरा असर डाला दरअसल फिल्म वीर में वो बहुत ही ओवरवेट थीं और ऐसे में कटरीना कैफ से अपनी तुलना होते देख किसी कॉम्पलीमेंट से कम नहीं था, लेकिन इसका असर एक्ट्रेस पर उल्टा पड़ा और लोग उन्हें घमंडी समझने लगे थे।
जरीन ने आगे बताया कि कटरीना कैफ से की गई तुलना ने उनका करियर खत्म कर दिया है। एक समय पर ये आलोचना इतनी बढ़ गई थी कि वह ज्यादातर घर पर ही रहना पसंद करती थी। बाहर निकलती थी तो लोग उनके कपड़ों पर कमेंट करते थे। जिसकी वजह से म काम पर नेगेटिव असर पड़ा। सभी ने उन्हें फेलियर की तरह देखा। इसकी वजह से उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया है जिसकी वजह से वो अपने बिल चुकाने में भी असमर्थ रही थीं। फिलहाल उनके पास कोई भी फिल्म करने के लिए नहीं है। वैसे जरीन खान को आखिरी बार साल 2021 में फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था।