Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 02:05 PM
इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि साल 2024 सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के लिए बेहद ही खास रहा। फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लोगों ने बहुत प्यार दिया। इसके बाद बाॅलीवुड फिल्म क्रू में भी दिलजीत की एक्टिंग देखने को मिली। फिल्मों के साथ-साथ दिलजीत के...
मुंबई: इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि साल 2024 सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के लिए बेहद ही खास रहा। फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लोगों ने बहुत प्यार दिया। इसके बाद बाॅलीवुड फिल्म क्रू में भी दिलजीत की एक्टिंग देखने को मिली। फिल्मों के साथ-साथ दिलजीत के कॉन्सर्ट्स ने भी खूब धमाल मचाई। जबरदस्त सफलता के साथ उनके नाम विवाद भी जुड़े।
उन्होंने शराब वाले गानों पर भी सलाह दी। Diljit Dosanjh ने इसे कई जगहों पर कॉन्सर्ट में गाने के बोल बदलकर निर्देशों का पालन किया लेकिन यह भी कहा, 'अगर सभी राज्य शराब की खपत पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो मैं अपने पूरे जीवन में कभी भी शराब के बारे में गाना नहीं गाऊंगा। वहीं अब उन्हें रैपर हनी सिंह का साथ मिला है। उन्होंने शराब वाले गानों पर बड़ी मजेदार बात कही है।
एक हालिया इंटरव्यू में हनी सिंह ने उन राज्यों पर बात की जिन्होंने यह सलाह दी और शराब बेचकर राजस्व कमाया। हनी सिंह ने कहा-'वे शराब की दुकानें बंद नहीं कर रहे हैं। वे इसे ड्राई स्टेट बनाने दें और भारत को एक ड्राई कंट्री बनाने दें। फिर हम इस सब पर बातचीत कर सकते हैं। हम निश्चित रूप से इस अभियान में शामिल होंगे। हम लस्सी के बारे में, छास के बारे में, जलजीरा के बारे में एक गाना गाएंगे।'
दिलचस्प बात यह है कि जब हनी से पूछा गया कि यदि उनके गानों, खासकर 'चार बोतल वोडका' के लिए दोबारा कुछ सुनना पड़ा और इसे बदलना पड़ा तो क्या करेंगे, हनी ने कहा कि गाना सिर्फ एक ट्यून पर बेस्ड होगा।'
उन्होंने यह भी कहा कि जब कई सारी संस्कृतियों और समुदायों की पार्टियों में शराब मौजूद होती है तो इसे सिर्फ 'पंजाबी' चीज नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा- हम पार्टियों में जाते हैं। लोग पी रहे हैं। हम शादियों में जाते हैं। लोग पी रहे हैं। यह कल्चर में है सिर्फ पंजाब में नहीं।