Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2025 12:13 PM

र्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ और इसने फिल्म को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसका टाइटल ट्रैक "दीवानियत" भी लोगों के दिलों को छू रहा है। यह फिल्म प्ले...
मुंबई: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ और इसने फिल्म को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसका टाइटल ट्रैक "दीवानियत" भी लोगों के दिलों को छू रहा है। यह फिल्म प्ले डीएमएफ के फ़ाउंडर अंशुल गर्ग का पहला प्रोडक्शन है, जिन्होंने म्यूजिक की दुनिया को कई हिट गाने दिए हैं।
इस गाने को गायक विशाल मिश्रा ने गाया है और यह उनके लिए अंशुल गर्ग के साथ "मांझा" के बाद की वापसी है। गाना रिलीज़ होने से पहले ही इंटरनेट पर छा गया है और फैन्स इसके एडिट्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
इस शानदार प्रतिक्रिया पर अंशुल गर्ग ने कहा,
"दीवानियत मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह बतौर फिल्म प्रोड्यूसर मेरा पहला गाना है। रिलीज़ से पहले ही इसे जो प्यार मिला है, वह मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी है। लोगों का यह प्यार बताता है कि कहानी कहने में संगीत की अहमियत कितनी ज्यादा है। मुझे पूरा यकीन है कि जब दर्शक पूरा गाना सुनेंगे तो उन्हें यह और भी पसंद आएगा।”
एक दीवाने की दीवानियत, जिसका निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है, एक गहरी प्रेम कहानी है और यह फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।